गोल्डबर्ग को Wrestlemania 34 तक WWE में देखना चाहते हैं विंस मैकमैहन

WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन चाहते है कि बिल गोल्डबर्ग अपने मौजूदा कांट्रैक्ट से ज्यादा समय के लिए WWE रोस्टर का हिस्सा बने रहे। गोल्डबर्ग का कांट्रैक्ट इस साल अप्रैल में रैसलमेनिया के बाद खत्म हो रहा हैं। उनकी नई डील अप्रैल 2018 में रैसलमेनिया 34 के बाद खत्म हो सकती है। गोल्डबर्ग ने WWE रिंग के अंदर 12 साल बाद अक्टूबर 2016 में वापसी की थी। उससे पहले वो रैसलमेनिया 20 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था। गोल्डबर्ग ने उसके बाद रॉ में आकर पॉल हेमन के चैलेंज का जवाब दिया था और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों का सामना हुआ था और गोल्डबर्ग ने लैसनर को 90 सेकेंड के अंदर हरा दिया। लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों ही इस साल रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे, जोकि दो हफ्ते बाद होगा। अफवाहों के अनुसार रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का सामना हो सकता हैं। गोल्डबर्ग 90 के दशक के लैजेंड में से एक हैं और उन्हें फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। जितनी बार वो रॉ में वो नज़र आए है, फैंस ने उन्हें बेहतरीन रीएक्शन दिया । इसी वजह से विंस मैकमैहन फैंस को गोल्डबर्ग को देखने का और मौका दें सकते है। गोल्डबर्ग ने साबित किया है कि अभी भी उनके अंदर रैसलिंग के लिए पैशन है और जिस तरह उन्होंने लैसनर को हराया था, उससे शानदार और कुछ नहीं था। गोल्डबर्ग और लैसनर की फिउड इस साल रैसलमेनिया में खत्म हो सकती हैं, लेकिन उनके लिए कई और फिउड की और इशारा किया जा चुका हैं। गोल्डबर्ग रॉ के एक एपिसोड में केविन ओवंस, क्रिस जैरिको, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने आए थे और यह उनमें से किसी से भी अच्छे मैच लड़ सकते हैं। रैसलमेनिया खत्म होने के बाद कुछ समय तक हम गोल्डबर्ग को नहीं देख पाएंगे, लेकिन अगर WWE उन्हें 2017 में दोबारा इस्तेमाल करना चाहती है, तो वो सर्वाइवर सीरीज या फिर समरस्लैम के दौरान नज़र आ सकते है। अगर WWE उन्हें आने के लिए अच्छे पैसे देते है, तो उन्हें आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। गोल्डबर्ग उन रैसलर्स में से एक है जिन्हें हमेशा ही फैंस देखना पसंद करते है और अगर WWE उन्हें समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक करती है, तो फैंस के लिए यह देखना काफी अच्छा होगा।