रोमन रेंस के सस्पेंशन ने WWE पर काफी प्रभाव डाला है। रोमन रेंस पर कंपनी की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से 30 दिन का सस्पेंशन लगा। ऐसी अफवाहें सामने आई कि इसी वजह से चलते मनी इन द बैंक में रोमन रेंस सैथ रॉलिंस के हाथों मैच हारे। बहुत सारे फैंस को रोमन रेंस के सस्पेंशन से निराशा हुई। लोगों ने रोमन रेंस द्वारा अपनी गलती स्वीकारने को लेकर उनकी तारीफ की। अपने सस्पेंशन के बाद रोमन रेंस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी।
ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन ने सोचा था कि रोमन रेंस को सजा देने के लिए वो मनी इन द बैंक में सैथ को हाथों उनकी हार करवाएंगे और बात यहीं खत्म हो जाएगी। लेकिन दुर्भाग्य से रोमन रेंस द्वारा वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की खबर बाहर आ गई और विंस को रोमन रेंस को 30 दिन के लिए सस्पेंड करना पड़ा। अगर ये खबर लीक नहीं हुई होती तो विंस इस बात को यहीं रफा दफा कर देते। इस समय रोमन रेंस पर काफी दबाव है, इसको देखते हुए ये बात अच्छी हुई कि विंस ने इस खबर को नहीं दबाया। अगर ये खबर सामने ना आकर बाद में लोगों को पता चलती तो ये रोमन रेंस के लिए काफी बुरा हो सकता था।