WWE कर रही है रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के लिए बैकअप प्लान की तैयारी

केजसाइड के अनुसार, WWE अभी भी उम्मीद कर रही है कि सैथ रॉलिन्स वापसी करेंगे और रैसलमेनिया में हिस्सा लेंगे। लेकिन अगर वो ऐसा करने में असफल हुए तो कंपनी ट्रिपल एच के लिए बैकअप योजना बना रही है। कुछ महीनों पहले ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिन्स के खिलाफ केविन ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी और तबसे रॉलिन्स हंटर से इसका बदला लेने की फ़िराक में हैं। रॉलिन्स महीनों से ट्रिपल एच को चुनौती दे रहे हैं। द गेम से बदला लेने के किये रॉलिन्स NXT टेकओवर: सान अंटोनिओ गए। फिर सैथ रॉलिन्स ने ट्रिपल एच को रॉ पर आने की चुनौती दी। ट्रिपल एच रॉ पर आएं और जब ऐसा लग रहा था कि उनके बीच कुछ होगा तभी समोआ जो ने अपना मुख्य रॉस्टर डेब्यू करते हुए पूर्व चैंपियन पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान रॉलिन्स के घुटने में चोट लग गयी और वो कुछ महीनों के लिए बाहर हो गए हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि रैसलमेनिया ट्रिपल एच के खिलाफ उनका मैच रद्द किया जाएगा। रॉलिन्स रैसलमेनिया के पहले वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर मानव शरीर को समझना मुश्किल है। अगर रॉलिन्स जल्द स्वस्थ होते हैं तो वो अप्रैल में होने वाले मेनिया के इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन उनके घुटने में लगी चोट उन्हें लगातार दूसरे रैसलमेनिया का हिस्सा होने से रोक सकती है। अगर रॉलिन्स समय रहते वापसी करने में कामयाब नहीं हुए तो WWE को ट्रिपल एच के लिए विकल्प तैयार रखने चाहिए। रॉलिन्स रैसलमेनिया के लिए तैयार हैं या नहीं, इस बात का पता आखिरी समय पर चलेगा। उनकी गैर मौजूदगी में WWE ने ट्रिपल एच को टीवी पर रखा है। रॉ के एपिसोड पर हमने उन्हें केविन ओवन्स से बात करते देखा, जिसके बाद ओवन्स अपने खास दोस्त क्रिस जैरिको पर टर्न हुए। अब इस स्टोरीलाइन को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जाएगा जब तब रॉलिन्स वापसी नहीं कर लेते। इस समय WWE के लिए यही कदम सही रहेगा। अगर सैथ रॉलिन्स मैच के लिए 100% तैयार नहीं हैं, तो ट्रिपल एच के लिए एक विकल्प रखने की ज़रूरत है। लेकिन इसके साथ ही अगर रॉलिन्स ने वापसी कर ली तो उनके लिए भी विकल्प खुले होने चाहिए। आने वाले कुछ हफ्तों में कहानी मजेदार रूप ले सकती है। ट्रिपल एच रैसलमेनिया का हिस्सा हैं और उनके लिए कंपनी ने जो विकल्प तैयार किये होंगे वो अहम होंगे। लेखक: कार्ल गाक, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications