काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि ब्रैंड स्पलिट से पहले और मनी इन द बैंक के बाद कुछ औऱ NXT स्टार्स मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं। लेकिन इनको लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं। कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को और NXT स्टार्स मेन रोस्टर में लाने के लिए ग्रीन सिगनल दे दिया है। जल्द ही WWE में सुपरस्टार्स देखने को मिल सकते हैं। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी बातें चल रही है कि WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद और NXT स्टार्स मेन रोस्टर में देखने को मिल सकेंगे। मनी इन द बैंक के बाद होने वाली रॉ में भी कुछ स्टार्स दिख सकते हैं। जिस स्टार्स के डैब्यू को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर। बैलर के अलावा अमेरिकन एल्फा और बेयली के नाम की भी काफी चर्चा है। हालांकि अभी उनके डैब्यू को लेकर कोई प्लान नहीं बना है। ये सभी बातें अभी सिर्फ अफवाहें है, इन पर मुहर मनी इन द बैंक के बाद लग सकती है। ब्रैड स्पलिट को शुरु होने में करीब 1 महीने का समय ही रह गया है, ऐसे में WWE NXT के चेहरे को मेन रोस्टर में लाकर फायदा उठाना चाहेगी।