पिछले कुछ हफ्तों से WWE और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर विवाद रहा है। उन्होंने कहा कि मैच के विजेता को हारने वाले रैसलर से ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। रायबैक ने कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करने की बात कही। उन्होंने बराबर पेयमैंट करने की बात कही, लेकिन WWE ने मना कर दिया। इस विवाद के कारण पेयबैक के बाद वाले रॉ में उन्हें घऱ भेज दिया गया था। लोगों का ध्यान इस पर गया क्योंकि यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटैनडर के लिए होने वाले 20 मैन बैटल रॉयल में उनको शामिल होना था। लेकिन वो मैच में नहीं आए। उसके बाद रायबैक ने कंपनी को छोड़ने के संकेत दिए थे। रायबैक करीब 10 साल से कंपनी के साथ है। कुछ दिनों पहले ये खबर आई कि WWE औऱ रायबैक के बीच विवाद खत्म हो गया है। लेकिन बाद में खबर आई कि WWE रायबैक को काम के लिए अप्रोच नहीं करेगी। उनका कॉन्ट्रैक्ट अपने आप ही खत्म हो जाएगा। इससे ये बात सामने आई कि रायबैक WWE छोड़ रहे हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्टे के मुताबिक WWE एक्सट्रीम रूल्स के दौरान उन्होंने ट्विटर पर टीएनए जॉइन करना का इशारा किया। टीएनए को डिक्सी कार्टर चला रही है। टीएनए काफी समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा है। रायबैक उन्हें उबारने में मदद कर सकते हैं।