रायबैक को बचाने के 5 तरीके

rybackteam-1462978115-800

बदलाव ही जीवन का नियम है और डार्विन के अनुसार सबसे मजबूत जीव ही अपने आप को इसके अनुकूल ढाल सकता है। इसका मतलब हर जीव को ज़िंदा रहने के लिए लगातार बदलाव से गुजरना होगा। लेकिन WWE में विकास की बात को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता और ये लेखकों के हाथ में होता है जो किरदार बनाते हैं। ट्रायल और एरर के कारण इसपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। स्टोन कोल्ड और रॉक इसके सबसे सही उदहारण हैं। इस लिस्ट में एक और नाम है। ऐसा रैसलर जिसमे काबिलियत है लेकिन मौके नहीं मिलते, रायबैक। द बिग गाए विंस की तरह अपना 100% देते हैं लेकिन वें बीच में फंसे हुए हैं। कुछ हफ़्तों पहले फैट काम करने के बाद (जिसपर सवाल खड़े होते हैं), WWE कुछ ऐसा करेगी जिसपर उन्हें बाद में पछताना पड़ेगा। इसलिए अभी WWE उन्हें रखकर उनकी बढ़ोतरी करवाना चाहिए जिसका फायदा भविष्य में दोनों को हो। ये रहे रायबैक को बचाने के कुछ तरीके: #5 स्टेबल ये सबसे आसान लेकिन भरोसेमन्द विकल्प नहीं है। रायबैक गोल्डन ट्रुथ जैसे मिडकार्ड रैसलर्स के साथ ग्रुप बना सकते हैं जहाँ पर वें मसेल की भूमिका में होंगे। जहाँ पर ब्रांड के विभाजन की ख़बरें आती है, उसमे स्टेबल वॉर होने की पूरी संभवना है। शायद एक टूर्नामेंट हो जिसका विजेता टैग टाइटल के लिए चैंपियन को चुनौती दे सके। #4 स्मैकडाउन के अल्फ़ा हील rybackha-1462978405-800 रायबैक के रॉ से जाने की सबसे ख़राब बात ये थी की वें मौजूदा बुकिंग से खुश नहीं थे क्योंकि उनपर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा था जितना दिया जाना चाहिए। रायबैक WWE के हील हैं और अगर WWE का बंटवारा हुआ तो रायबैक स्मैकडाउन के मॉन्स्टर बन सकते हैं। #3 गिमिक्स rybackid-1462977919-800 रायबैक का हल्क बनने का लुक उनके फेवर में काम कर सकता है। उनके चेहरे पर बाकि भाव उनपर नहीं जजते, लेकिन जेकयल और हाइड का किरदार उनपर सूट करेगा। वें शांत स्वाभाव के और संयम बरतने वाले रैसलर बन सकते हैं जो ग़ुस्सा होने पर अपनी सिमा पार कर जाएगा। टैग टीम में इसके और भी कई विकल्प सामने आएंगे। #2 मैनेजर्स rybackrenee-1462978502-800 आज जब सभी नए और युवा प्रतिभा के पीछे भाग रहे हैं, उसका क्या फायदा अगर भविष्य में आप उस और प्रतिभा को भूल जाएंगे तो? WWE को रैस्लिंग में कम होते मैनेजर्स की ओर ध्यान देना चाहिए। पॉल हेमैन और बॉबी हेनान में फर्क हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं की दुनिया में काबिल लोगों की कमी है। वें सब रैस्लिंग फैंस की तरह स्ट्रगलिंग स्टैंड-अप हैं। #1 सुपर हैवीवेट shellshock-1462978621-800 कई दर्शकों का सवाल है की ब्रांड्स का विभाजन कब होगा? ये नहीं की क्यों होगा। लेकिन यहाँ पर एक और सवाल है, क्या WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी अगल कर दिया जाएगा? ये एक खरतनाक मूव हो सकता है क्योंकि इससे दर्शकों की भावनाएं जुडी है। उन्हें WWE के मॉन्स्टर्स जिनका वजन 300 पाउंड्स से ज्यादा है उनके लिए एक डिवीज़न करना चाहिए। यही रैस्लिंग का कोर है और इससे एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर जैसे रैसलर्स को एक स्टेबल मिलेगा। इसे टाइटनवेट चैंपियनशिप या कॉलॉसस चैंपियनशिप या फिर ऐसा ही कुछ और कहा जा सकता है। सुपरवेट चैंपियनशिप भी एक अच्छा विकल्प हैं। लेखक: सुधीर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications