बदलाव ही जीवन का नियम है और डार्विन के अनुसार सबसे मजबूत जीव ही अपने आप को इसके अनुकूल ढाल सकता है। इसका मतलब हर जीव को ज़िंदा रहने के लिए लगातार बदलाव से गुजरना होगा। लेकिन WWE में विकास की बात को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता और ये लेखकों के हाथ में होता है जो किरदार बनाते हैं। ट्रायल और एरर के कारण इसपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। स्टोन कोल्ड और रॉक इसके सबसे सही उदहारण हैं। इस लिस्ट में एक और नाम है। ऐसा रैसलर जिसमे काबिलियत है लेकिन मौके नहीं मिलते, रायबैक। द बिग गाए विंस की तरह अपना 100% देते हैं लेकिन वें बीच में फंसे हुए हैं। कुछ हफ़्तों पहले फैट काम करने के बाद (जिसपर सवाल खड़े होते हैं), WWE कुछ ऐसा करेगी जिसपर उन्हें बाद में पछताना पड़ेगा। इसलिए अभी WWE उन्हें रखकर उनकी बढ़ोतरी करवाना चाहिए जिसका फायदा भविष्य में दोनों को हो। ये रहे रायबैक को बचाने के कुछ तरीके: #5 स्टेबल ये सबसे आसान लेकिन भरोसेमन्द विकल्प नहीं है। रायबैक गोल्डन ट्रुथ जैसे मिडकार्ड रैसलर्स के साथ ग्रुप बना सकते हैं जहाँ पर वें मसेल की भूमिका में होंगे। जहाँ पर ब्रांड के विभाजन की ख़बरें आती है, उसमे स्टेबल वॉर होने की पूरी संभवना है। शायद एक टूर्नामेंट हो जिसका विजेता टैग टाइटल के लिए चैंपियन को चुनौती दे सके। #4 स्मैकडाउन के अल्फ़ा हील रायबैक के रॉ से जाने की सबसे ख़राब बात ये थी की वें मौजूदा बुकिंग से खुश नहीं थे क्योंकि उनपर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा था जितना दिया जाना चाहिए। रायबैक WWE के हील हैं और अगर WWE का बंटवारा हुआ तो रायबैक स्मैकडाउन के मॉन्स्टर बन सकते हैं। #3 गिमिक्स रायबैक का हल्क बनने का लुक उनके फेवर में काम कर सकता है। उनके चेहरे पर बाकि भाव उनपर नहीं जजते, लेकिन जेकयल और हाइड का किरदार उनपर सूट करेगा। वें शांत स्वाभाव के और संयम बरतने वाले रैसलर बन सकते हैं जो ग़ुस्सा होने पर अपनी सिमा पार कर जाएगा। टैग टीम में इसके और भी कई विकल्प सामने आएंगे। #2 मैनेजर्स आज जब सभी नए और युवा प्रतिभा के पीछे भाग रहे हैं, उसका क्या फायदा अगर भविष्य में आप उस और प्रतिभा को भूल जाएंगे तो? WWE को रैस्लिंग में कम होते मैनेजर्स की ओर ध्यान देना चाहिए। पॉल हेमैन और बॉबी हेनान में फर्क हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं की दुनिया में काबिल लोगों की कमी है। वें सब रैस्लिंग फैंस की तरह स्ट्रगलिंग स्टैंड-अप हैं। #1 सुपर हैवीवेट कई दर्शकों का सवाल है की ब्रांड्स का विभाजन कब होगा? ये नहीं की क्यों होगा। लेकिन यहाँ पर एक और सवाल है, क्या WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी अगल कर दिया जाएगा? ये एक खरतनाक मूव हो सकता है क्योंकि इससे दर्शकों की भावनाएं जुडी है। उन्हें WWE के मॉन्स्टर्स जिनका वजन 300 पाउंड्स से ज्यादा है उनके लिए एक डिवीज़न करना चाहिए। यही रैस्लिंग का कोर है और इससे एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर जैसे रैसलर्स को एक स्टेबल मिलेगा। इसे टाइटनवेट चैंपियनशिप या कॉलॉसस चैंपियनशिप या फिर ऐसा ही कुछ और कहा जा सकता है। सुपरवेट चैंपियनशिप भी एक अच्छा विकल्प हैं। लेखक: सुधीर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी