WWE ने WrestleMania 33 के रॉलरकोस्टर राइड के लिए 6 मिलियन डॉलर खर्च किया

रैसलमेनिया 33 के लिए WWE ने जो रॉलरकोस्टर थीम चुनी थी, उसके लिए कंपनी को 6 मिलियन डॉलर लगाने पड़े। WWE ने इस बात का ऐलान किया था कि रैसलमेनिया 33 में कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में रिकॉर्ड 75, 245 दर्शक इवेंट को देखने आए थे। इसके साथ ही रैसलमेनिया 33 में काफी फायदा हुआ और कमाई के मामले में सिर्फ रैसलमेनिया 32 ही आगे था । रैसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार रैसलमेनिया 33 में सिर्फ 63,100 फैंस ही पेड़ फैंस थे। इस नंबर का कोई आधिकारिक मूल्य नहीं है। सूत्रों के अनुसार इस साल रैसलमेनिया में एक भी सीट खाली नहीं थी। इवेंट के दिन कुछ सीटस को प्रॉफ़िट पर बेचा गया था, उन्हें सेकेंड्री मार्केट आउटलेट जैसे स्टबहब पर बेचा गया। स्टील केज पॉडकास्ट के मेम्बर को रैसलमेनिया वाले दिन ज्यादा पैसे देकर टिकट खरीदनी पड़ी। अटेंडेंस स्टोरी जो WWE ने दी, उसकी कहानी अब जाकर सामने आई है। WWE ने एंट्रेंस स्टेज का साइज बढ़ाने के लिए 1 मिलियन डॉलर को नुकसान उठाया। इसके साथ ही सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की WWE ने स्टेज के ऊपर 5 मिलियन डॉलर खर्च किए। WWE ने एक रात के लिए इतने ज्यादा पैसे खर्च किए। रैसलमेनिया 34 अगले साल 8 अप्रैल को न्यू ओरलियांसल, लॉस एंजेल्स में होगा।

रैसलमेनिया 33 की टिकट इवेंट के काफी समय पहले ही बिक गई थी और WWE आसानी से और टिकट भी बेच सकती थी, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इवेंट फ्लॉरिडा के ऑरलैंडो में हुआ। WWE ने कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम को प्रोमोट करने के लिए शानदार काम किया, शो के प्रोडक्शन से लेकर बुकिंग तक सब कुछ शानदार था। 5 मिलियन डॉलर का स्टेज भी काफी अच्छा था और यह अब तक के ग्रेटेस्ट रैसलमेनिया में से था। निश्चित ही WWE को रैसलमेनिया 33 के लिए क्रेडिट मिलना चाहिए, जोकि कुछ पत्रकार उन्हें नहीं देंगे।