किस WWE सुपरस्टार ने साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई की ?

प्रोफशनल रैसलर को वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में प्रसिद्धि तो मिलती है साथ ही इसके अलावा उन्हें कई लाभ भी मिलते हैं। कई ऐसे प्रोफशनल रैसलर हैं जो 50 डॉलर के लिए भी छोटी-छोटी रैसलिंग प्रोमोशन में एक रात लड़ते है और फिर टॉप पर पहुंचते हैं। इस बिजनेस में रैसलर बड़े स्टेज पर होनी वाली फिउड में शामिल होकर ज्यादा सैलरी पाने का दावा पेश करते हैं। ब्रॉक लैसनर जिन्होंने वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट(WWE) चैंपियनशिप के लिए बिल गोल्डबर्ग का सामना किया, उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सुपरस्टार घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2016 में ब्रॉक लैसनर को 12 मिलियन डॉलर का पेचैक मिला, जिनकी कमाई जॉन सीना से ज्यादा थी, जॉन सीना की 2015 में कमाई 9.5 मिलियन डॉलर और 2016 में 8 मिलियन डॉलर थी। लैसनर के टॉप पर आने का कारण उनका पिछले साल जुलाई में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में वापसी करना भी था। उन्होंने एक फिउड के लिए 2.5 मिलियन डॉलर तक की रिकॉर्ड कमाई की। हाल ही में हुए रैसलमेनिया 33 पर लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियशिप अपने नाम की है। जॉन सीना जिन्हें WWE का चेहरा माना जाता है लेकिन वह कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनका रिंग में कम आना है। कंधे की चोट के कारण वह साल की शुरुआत में 5 महीने बाहर रहे तो साल की आखिरी तिमाही में वह फॉक्स टीवी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त थे। सीना सिर्फ 5 पे-पर-व्यू इवेंट में दिखे और किसी में भी हेडलाइन नहीं बने। हालांकि जॉन सीना अभी भी कंपनी के टॉप मर्चेनडाइस सेलर बने हुए है जैसे वह 2016 में बने हुए थे।