बैकलैश के बाद पहली स्मैकडाउन लाइव हुई और सबसे पहले आगाज कमिश्नर शेन मैकमैहन ने किया। सभी फैंस को उम्मीद थी कि शेन मनी इन द बैंक के लिए कुछ बड़ा एलान करने वाले और ऐसा ही कुछ देखने को मिला। शेन ने जैसे ही एंट्री की सबसे पहले चैंपियन जिंदर महल को खिताब जीतने के लिए बधाई दी उसके बाद रूल्स के मुताबिक रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप के लिए रीमैच देने का एलान किया। अब जिंदर महल अपना खिताब रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक में डिफेंड करेंगे।
दरअसल, स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप मैच में सिंह ब्रदर्स की मदद से हराकर खिताब को अपने नाम किया । इस मैच से पहले ये कहा गया था कि रैंडी ही खिताब को जीतेंगे लेकिन अंतिम पलों में प्लान में बदलाव हुआ और WWE को नया चैंपियम मिल गया। जिंदर महल ने जैसे ही चैंपियनशिप जीती पूरा WWE यूनिवर्स चौक गया। हालांकि, पीपीवी के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन में आएंगे और जिंदर को जवाब देंगे लेकिन फैंस को ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। लेकिन शेन ने मनी इन द बैंक के लिए बड़ा ऐलान करके रैंडी के फैंस को खुश होने का मौका दिया। खैर, जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन पर शानदार जीत दर्ज कर WWE में नई इबारत लिखी है साथ ही द ग्रेट खली के बाद दूसरे भारतीय सुपरस्टार बने है जिसने चैंपियन जीती है। हालांकि जिंदर ने बेल्ट तो जीत ली लेकिन खिताब के साथ रैसलिंग की दुनिया में आगे का सफर इतना आसान नहीं होगा, अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक पीपीवी में जिंदर महल अपने खिताब को रैंडी के डिफेंड कर पाते है या नहीं ।