रोमन रेंस के फैन्स लाखों की संख्या में मौजूद हैं और हम उनकी लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं की रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी के बारे में एनाउंस करने के बाद उनके लिए फैन्स तो उनके लिए बेहद भावुक हुए ही साथ ही साथ उनके साथी रैसलर भी बेहद भावुक हो गए थे।जिमी और जे उसोज ने को स्मैकडाउन लाइव में एक नॉन-टाइटल मैच में शेमस और सिजेरो को हराया। मैच खत्म तब हुआ जब जिमी ने एक सुपरकिक सिजेरो को मारी और मौके का फायदा उठाकर जे ने कुछ ही सेकंड्स बाद टॉप-रोप स्प्लैश के साथ जीत हांसिल कर ली।स्मैकडाउन लाइव के इस मैच में सबसे ख़ास बात ये रही की जब जे उसो और सिजेरो रिंग में लड़ रहे थे तब सिजेरो को अपरकट मारने के पहले जे ने रोमन रेंस के ख़ास मूव सुपरमैन पंच का प्रदर्शन किया।FOR THE USO RR......YEEET https://t.co/bxLR4K2DlD— The Usos (@WWEUsos) November 28, 2018इसके अलावा रोमन के लिए इस तरह से ख़ास सन्देश देने वाले रैसलरों में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोंडा राउजी भी शामिल हैं। रोमन की बीमारी का पता चलने के बाद रोमन रेंस के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन की आंखों में आंसू आ गए थे। रोमन के बीमारी के बारे में बताने के बाद हुए 2-3 मैचों में ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस के लिए रिंग से सभी के सामने अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए नज़र आए थे तो वहीं हाल ही में रोंडा राउजी भी रोमन रेंस को सपोर्ट करने के लिए रिंग में एक विशेष तरह की हेयरस्टाइल के साथ नज़र आई थीं। उन्होंने रोमन रेंस के लिए स्पाइडर की तरह का एक हेयरकट करवाया था।रोमन रेंस, जिन्होंने कुछ ही समय पहले अनाउंस किया था कि उन्हें दोबारा ल्यूकीमिया की बीमारी ने घेर लिया है ने हाल ही में शनिवार को जॉर्जिया टेक फुटबॉल गेम के लिए एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करवाया है।WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।