स्मैकडाउन के पीपीवी के बाद अब ब्लू ब्रांड का अगला बड़ा इवेंट मनी इन द बैंक होने वाला है। हर साल इस इवेंट का आयोजन होता है और कुछ सुपरस्टार को बैग जीतने का मौका मिलता है जिससे वो कभी भी किसी भी वक्त चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वहीं इस इवेंट को देखते हुए स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने सभी सुपरस्टार्स का एलान किया जो इस मैच का हिस्सा होंगे। जिसमें पूर्व चैंपियन भी शामिल है।
इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन ने रिंग में एंट्री की और उन्होंने मनी इन द बैंक के लिए बड़ा एलान करना शुरु किया। मनी इन द बैंक में कुल 6 सुपरस्टार को शामिल किया जाता है जिससे चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर मिल सके। शेन ने सबसे पहले पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स को बुलाया, उसके बाद बैरन कॉर्बिन , फिर सैमी जेन , फिर डॉल्फ जिगलर और फिर शिंस्के नाकामुरा ने इस मैच लिए अपनी दावेदारी ठोंकी। हालांकि इस बीच यूएस चैंपियन द न्यू फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस भी रिंग में पहुंचे लेकिन शेन ने उन्हें वापस जाने को कहा। लेकिन ओवंस ने अपनी काबयाबी शेन को बताई और इस मैच के लिए टिकट हासिल किया। आपको बता दे कि मनी इन द बैंक लैडर मैच होता क्या है, 6 सुपरस्टार एक ब्रीफकेस के लिए मैच लड़ते हैं, और जो भी लैडर के जरिए इस बैग को हासिल कर लेता है वो जीत जाता है और किसी भी पल चैंपियनशिप के लिए मनी इन बैंक को कैश करवा के चैंपियन को चैंलेंज कर सकता है। खैर, अब मनी इन द बैंक पीपीवी के लैडर मैच में एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन हिस्सा लेने वाले है , देखना दिलचस्प होगा कि इन 6 सुपरस्टार्स में से किसके हाथ मनी इन द बैंक लगता है।