SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने किया मनी इन द बैंक ब्रीफकेस पर कब्जा

Ankit

इस हफ्ते की स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक का ट्रेलर देखने को मिला जब 6 सुपरस्टार्स ने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। स्मैकडाउन में 6 मैन टैग मैच हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स , शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन की टीम का सामना केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगर के खिलाफ हुआ। फैंस ने इस मैच को काफी पंसद किया और सबसे ज्यादा नाकामुरा को इस मैच में सपोर्ट मिला। सैमी जेन ने बिग बूट बैरन कॉर्बिन को मारकर मैच को जीत लिया और मैच के बाद मनी इन द बैंक की झलक देखने को मिली।

मैच के बाद केविन ओवंस लैडर लेकर रिंग में पहुंचे और डॉल्फ के साथ मिलकर पहले सैमी पर अटैक किया उसके बाद एजे स्टाइल्स को मारा। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई लेकिन बैनर कॉर्बिन ने दोनों पर अटैक किया और लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस तक पहुंच रहे थे कि नाकामुरा ने उन्हें धक्का दे दिया। जिसके बाद फैंस को वो नजारा देखने को मिला जिसका इंतजार उन्हें पीपीवी के लिए है। नाकामुरा ने लैडर पर चढ़कर मनी इन द बैंक के ब्रीफकेस को अपने कब्जे में लिया।

मनी इन द बैंक लैडर मैच एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन,डॉल्फ जिगलर और सैमी जेन के बीच होने वाला है। इस ब्रीफकेस को जो भी सुपरस्टार हासिल करेगा को कभी भी चैंपियनशिप के लिए इसे कैश कर सकता है। हालांकि अब इस पीपीवी में किस सुपरस्टार के हाथों में ब्रीफकैस आता है और कौन फ्यूचर में चैंपियनशिप के लिए कदम आगे बढ़ाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now