WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट 20 फरवरी को अमेरिका के सैन डिएगो में हुआ। रैसलमेनिया सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचने के लिए WWE लगातार लाइव इवेंट्स का आयोजन करा रही है। WWE लाइव इवेंट के दौरान फैंस को स्मैकडाउन के लगभग सभी स्टार्स एक्शन में देखने को मिले। फिर चाहे वो जॉन सीना हो या फिर WWE चैंपियन ब्रे वायट। शो के दौरान काफी सारे मैच फैंस को देखने को मिले। सैन डिएगो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अमेरिकन एल्फा का सामना ब्रीजांगो के साथ हुआ, इस मैच में अमेरिकन एल्फा की टीम अपना टाइटल बचाने में कामयाब रही। -कलिस्टो और कर्ट हॉकिंस के बीच हुए मैच में कलिस्टो को जीत मिली। -हीथ स्लेटर, रायनो, मोजो राउली ने मिलकर द एस्सेंशन और एडन इंग्लिश को मात दी। -अपोलो क्रूज़ ने डॉल्फ जिगलर को हराने में कामयाबी पाई -विमेंस डीविजन में बैकी लिंच का सामना एलैक्सा ब्लिस से हुआ। बेबीफेस बैकी लिंच ने हील एलैक्सा ब्लिस को हराया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, द मिज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने तीनों स्टार्स को हराकर खिताब बरकरार रखा। -निकी बैला, टैमिना स्नूका ने टीम बनाकर नटालिया और कार्मैला को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना को ल्यूक हार्पर के रूप में साथी मिला। ल्यूक हार्पर और सीना ने टैग टीम मैच में WWE चैंपियन ब्रे वायट और उनके जोड़ीदार रैंडी ऑर्टन को हराया। Frame worthy shot of @RandyOrton and @WWEBrayWyatt at #WWESanDiego pic.twitter.com/rBPeUFydcF — The Orton Girl (@TheOrtonGirl) February 21, 2017 Luke Harper and John Cena #WWESanDiego pic.twitter.com/juYx2edPnL — ProWrestling FanCam (@ProWresFanCam) February 21, 2017 Some brief teamwork at #WWESanDiego. pic.twitter.com/Sm4YZMMtJ6 — Steve Lelenek (@SteveLelenek) February 21, 2017 @BeckyLynchWWE saw u break arms today #wwesandiego u saw me too!! Best day ever!! pic.twitter.com/QIWoa7t7vs — Zane (@Edgar24991991) February 21, 2017