4- बियांका करैली एक एक्टिव हाई स्कूल स्टूडेंट थी
बियाका अपने हाई स्कूल के दिनों में काफी एक्टिव हुआ करती थी। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल की माने तो वह साल 2009 में E.C Drury हाईस्कूल गई थी जहां वह गर्ल्स हॉकी टीम से खेला करती थी। इसके अलावा वह ड्रीम प्रोजेक्ट क्लब की मेंबर और रेसलिंग क्लब की सहायक भी थी।
साल 2010 में करैली ने मिल्टन हाई स्कूल डिस्ट्रिक्ट में ट्रैक & फील्ड टीम को ज्वाइन किया और चीयरलीडर बनी। इसके अगले साल रिचव्यू कॉलिजिएट इंस्टीयूट में वह डेका क्लब की को-प्रेसिडेंट बनी और प्रिंसिपल एडवाइजरी ग्रुप की सीनियर लीडर बनी। देखा जाए तो बियांका ने कभी भी अपने नेतृत्व करने की क्षमता को छुपाया नहीं और यह चीज उन्हें WWE का टिकट दिला सकती है।
3- बियांका ने ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं
WWE के दिग्गज सैंटिनो मरैला की बेटी बियांका ने रेसलिंग के अलावा ब्यूटी पेजेंट्स में भी हाथ आजमाए हैं। आपको बता दें, बियांका ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया और साल 2013 में वह मिस टीन कनाडा और मिस टीन ऑन्टेरियो में हिस्सा लेती हुई दिखाई दी थी।
कोई अनुभव न होने के बावजूद भी बियांका मिस टीन ऑन्टेरियो की विजेता बनी थी। इसके अलावा वह हाल ही में मिस गैलेक्सी पील 2021 की विजेता बनने में भी कामयाब रही थी।