साशा बैंक्स ने एक फैन के ट्वीट के जवाब में उन अफवाहों पर सवाल उठाया जिनके आधार पर वो कंपनी को छोड़ने वाली है। साशा बैंक्स और बेली रैसलमेनिया में विमेंस टैग टीम टाइटल हार गईं थी। उसके बाद ये खबर आई थी कि दोनों ने इसकी वजह से बैकस्टेज और होटल में काफी बुरा बर्ताव किया था। साशा ने अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई थी, जबकि उनके पति पहले ही बयान दे चुके हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अब खुद भूतपूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने इस अफवाह का खंडन किया है।Who said that?— $asha Banks (@SashaBanksWWE) May 15, 2019(साशा बैंक्स: किसने कहा ये?)जब एक फैन ने साशा बैंक्स और कंपनी के बीच WWE को इस बात का श्रेय दिया कि उन्होंने चैंपियन को मौका दिया और साथ ही बॉस को नसीहत देनी चाही। उस समय पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने इस बात का खंडन किया और उनसे ऐसी जानकारी का आधार भी जानना चाहा। फैन द्वारा इंटरनेट को इसका आधार बताने पर रैसलमेनिया में एक टैग टीम चैंपियन की तरह एंट्री करने वाली साशा ने इशारों में ये कहा कि ऑनलाइन बताई गई हर चीज़ सही नहीं होती।“THE INTERNET”Jaja pic.twitter.com/wWCengy2zL— $asha Banks (@SashaBanksWWE) May 15, 2019इससे एक बात तो तय होती है कि बॉस वापसी कर सकती है और ये भी कि वो मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बन सकती है। उनका आना ना सिर्फ शो और सैगमेंट को अच्छा कर देगा बल्कि फैंस को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। अब ये देखना होगा कि क्या वो वाकई में संडे को होने वाले शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं? वैसे एक वापसी कंपनी के लिए हमेशा ही फायदेमंद रही है और उससे रेटिंग्स को भी फायदा होगा। साशा अगर मनी इन द बैंक का हिस्सा होती है तो ये काफी शानदार पल होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं