हाल ही में पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स जापान की यात्रा पर थी। जहां उन्होंने द लैंड ऑफ द राइजिंग सन के नाम से प्रसिद्ध देश जापान के सबसे बड़े लैजेंड रेसलर नोमिची मारूफूजी के साथ रात का भोजन किया।साशा बैंक्स WWE में अंतिम बार रेसलमेनिया 35 में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने बेली के साथ टैग टीम मैच लड़ा था लेकिन वह मैच हार गई थी। इसके बाद से ही वह टीवी पर दिखाई नही दी। यह एक फैटल 4वे मैच था और इनका सामना द आइकॉनिक्स के साथ हुआ था।यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने दिए रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर बनने के संकेत इस मैच के बाद ऐसी खबरें भी आई थी की पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने बैकस्टेज काफी परेशानी का माहौल बनाया था और साथ ही टाइटल हारने के बाद अपनी रिलीज़ के लिए भी कहा था।साशा बैंक्स WWE में अंतिम बार रेसलमेनिया 35 में दिखने के बाद से ही वह WWE 2K20 वीडियो गेम के लिए काम कर रही थी। प्रो रेसलिंग NOAH लैजेंड और जापान के सबसे बड़े रेसलर नोमिची मारूफूजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की। जिसमें वह और साशा बैंक्स एक साथ दिख रहे हैं।साशा बैंक्स हाल ही में जापान की यात्रा पर थी। जहां उन्होंने पूर्व GHC हैवीवेट चैंपियन नोमिची मारूफूजी के साथ रात का भोजन करने का फैसला किया। एक साथ खाना खाने के बाद नोमिची मारूफूजी ने अपने ट्वीट में साशा बैंक्स को जापान की यात्रा पर आने के लिए धन्यवाद दिया।今日は日本に来ていたサーシャ・バンクスとご飯♪Thank you ! @SashaBanksWWE Have a good time !!#noah_ghc #丸藤見たけりゃNOAHに来い #サーシャバンクス #sashabanks pic.twitter.com/UxxFuEKrbd— 丸藤 正道 (@noah_marufuji_) July 7, 2019साशा बैंक्स WWE में कब वापसी करेंगी इस बात का अभी कुछ पता नहीं है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं