WWE में 18 जून को रैपिड सिटी में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें चार चैंपियनशिप मैच भी हुए। द उसोज ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप, गंथर ने आईसी चैंपियनशिप, बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप और थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा नॉन-टाइटल्स मुकाबले में तीन सिंगल्स और एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। भारतीय सुपरस्टार वीर महान एक्शन में दिखाई दिए और उनका सामना रॉबर्ट रूड के खिलाफ हुआ, जिन्हें उन्होंने एक बार फिर बुरी तरह हराया। इसके अलावा मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन सैमी जेन ने रोमन रेंस के स्पीयर मूव का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जीत नहीं मिली और हार का सामना करना पड़ा। WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) द उसोज ने टैग टीम मुकाबले में द न्यू डे को हराते हुए WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने दिग्गज सुपरस्टार रॉबर्ट रूड को एक बार फिर शिकस्त दी। #) यूएस चैंपियन थ्योरी और मोंटेज फोर्ड के बीच पोज-डाउन देखने को मिला। इस पोज-डाउन में फोर्ड को जीत मिली और फिर मैच बुक हुआ। #) थ्योरी ने सिंगल्स मुकाबले में मोंटेज फोर्ड को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच और असुका के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) आलिया ने विमेंस डिवीजन में हुए सिंगल्स मैच में शायना बैजलर को DQ के जरिए हराया। नटालिया के कारण इस मैच का अंत DQ के जरिए हुआ। #) आलिया और रेचल रोड्रिगज ने टैग टीम मुकाबले में शायना बैजलर और नटालिया की टीम को हराया। #) आईसी चैंपियनशिप के लिए गंथर, रिकोशे और शिंस्के नाकामुरा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में गंथर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच स्ट्रीट फाइट हुई और अंत में इस मैच को मैकइंटायर ने जीता। ✌🏻🖤 ₐₘₐₙdₐ ✨@EndOfDays05Lol @SamiZayn doing the OOOOOOAHHHHH #WWERapidCity43Lol @SamiZayn doing the OOOOOOAHHHHH #WWERapidCity https://t.co/kTbXw2b1e1Speedwagon Foundation Chief Janitor@Ifunny_LoMS#wwerapidcity #WWE Get it @TrueKofi (3rd time the charm)113#wwerapidcity #WWE Get it @TrueKofi (3rd time the charm) https://t.co/WH2N2iP09yMy Wrestling videos And pics@MarksWrestling1Nobody Is More Excited To Meet @JohnCena Than @_Theory1! #WWERapidCity4Nobody Is More Excited To Meet @JohnCena Than @_Theory1! #WWERapidCity https://t.co/EJWtSE9OHr✌🏻🖤 ₐₘₐₙdₐ ✨@EndOfDays05Welcome back to SoDak @QoSBaszler tonight was fun! #WWERapidCityWelcome back to SoDak @QoSBaszler tonight was fun! #WWERapidCity https://t.co/C5M8hu4zVOWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)