WWE: WWE ने 15 अप्रैल को रियो रांचो में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) एक्शन में दिखाई दिए। इस शो में SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिपली, अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और विमेंस टैग टीम चैंपियंस राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने शो में हिस्सा नहीं लिया। उनकी कमी फैंस को काफी ज्यादा खली। रोमन रेंस के तीन दुश्मन कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और मैट रिडल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस बीच आईसी चैंपियन और उनके पार्टनर्स को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट और यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। शिंस्के नाकामुरा, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स ने भी जीत दर्ज की। WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं: 1- कोडी रोड्स ने बताया कि उन्हें लड़ने के लिए क्लीयर नहीं किया गया है। इस बीच इम्पीरियम के तीनों सदस्य ने उनके ऊपर अटैक कर दिया और फिर केविन ओवेंस-मैट रिडल ने आकर उन्हें बचाया। मेन इवेंट के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच को बुक किया। 2- ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ हुआ। इस मैच में फेस टीम ने जीत दर्ज की। 3- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मुकाबले में सैंटोस इस्कोबार को मात दी। 4- पाइपर निवेन, शॉट्ज़ी ब्लैकहार्ट और चेल्सी ग्रीन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मैच में पाइपर निवेन की जीत हुई और उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जोड़ा गया। 5- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, ओस्का और पाइपर निवेन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ब्लेयर की जीत हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 6- शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ को शिकस्त दी। 7- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। थ्योरी ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। 8- मेन इवेंट में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और मैट रिडल का मुकाबला द इम्पीरियम के खिलाफ हुआ। रोड्स, ओवेंस और रिडल के खिलाफ गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को हार का सामना करना पड़ा। Jess Gutierrez@SwirlzandKurlzZSuch fun seeing @CodyRhodes @SuperKingofBros and @FightOwensFight #WWERioRancho8Such fun seeing @CodyRhodes @SuperKingofBros and @FightOwensFight #WWERioRancho https://t.co/0yMuS6J7ztKDQ | BBG@bbg00seCan’t believe we saw @Adamscherr99, @mikethemiz & @ShinsukeN tonight in New Mexico — a dream!!! Everything Maybe next time @RheaRipley_WWE #WWELive #wweriorancho5Can’t believe we saw @Adamscherr99, @mikethemiz & @ShinsukeN tonight in New Mexico — a dream!!! Everything 🔥🔥🔥 Maybe next time @RheaRipley_WWE 💔 #WWELive #wweriorancho https://t.co/uYnKFGK3rs(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।