WWE: WWE ने 29 अप्रैल को सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन (Kevin Owens-Sami Zayn) vs द उसोज़ (The Usos) मुकाबला देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले और रोमन रेंस ने इस शो को भी मिस किया। हालांकि उनके तीनों भाई (द उसोज़ और सोलो सिकोआ) ने शो में हिस्सा लिया और मैच भी लड़े। हालांकि एक तरफ सोलो सिकोआ ने शानदार जीत दर्ज की, तो दूसरी तरफ द उसोज़ को मेन इवेंट में हुए चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। द ब्लडलाइन के इन मेंबर्स के दिन इस समय काफी बुरे चल रहे हैं।शो में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबले देखने को मिले। ओमोस, रिकोशे, सोलो सिकोआ, शिंस्के नाकामुरा, ज़ेवियर वुड्स जैसे सुपरस्टार्स ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते। WWE Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- रिकोशे ने सिंगल्स मैच में द वाइकिंग रेडर्स के एरिक को हराया। 2- ओमोस और इलायस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यहां पर 183 किलो के जायंट ने पूर्व 24*7 चैंपियन को शिकस्त दी। 3- पूर्व आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का मैच एलए नाइट के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में जीत नाकामुरा की हुई। 4- द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ का सामना शेमस के खिलाफ हुआ। सिकोआ ने समोअन स्पाइक हिट करते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज की। 5- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन के बीच मैच देखने को मिला। मॉर्गन-रॉड्रिगेज़ ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। 6- द न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को रोलअप करते हुए हराया। 7- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs शॉट्ज़ी के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में जीत रिप्ली ने दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। 8- मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द उसोज़ के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ओवेंस-ज़ेन ने रोमन रेंस के भाइयों को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। ⚡️ Jae Morgan Moné⚡️@Jae_TheFlashLOVE THIS TAG MOVE! @YaOnlyLivvOnce @RaquelWWE #WWEBeaumont13219LOVE THIS TAG MOVE! 🔥🔥 @YaOnlyLivvOnce @RaquelWWE #WWEBeaumont https://t.co/fKSoduwmRTMADDIE WITH THE BATTY@brutallymadsIn this moment, all I could think of was @SimonMiller316 saying “the most devastating move in ALLLLL of sports entertainment”@AustinCreedWins #WWEBeaumont151In this moment, all I could think of was @SimonMiller316 saying “the most devastating move in ALLLLL of sports entertainment”💥💥💥@AustinCreedWins #WWEBeaumont https://t.co/uzMFWItYq8Chris Ketchem@ChrisKetchem3Sami makes the tag #WWEBeaumontSami makes the tag #WWEBeaumont https://t.co/ZyxCQ2IOFi(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।