WWE: WWE ने 29 अप्रैल को यूके टूर पर अपने आखिरी इवेंट का आयोजन कराया। पेरिस में Saturday Night Main Event हुआ और शो में रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने धमाल मचाया। मेन इवेंट में एक बार फिर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच मैच देखने को मिला।
बैलर का रोड्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी रहा। पिछले हफ्ते Raw और इसके बाद बर्मिंघम, मैनचेस्टर, बेलफास्ट और पेरिस में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी लगातार 5वीं हार भी थी। इसके अलावा शो में एक बहुत बड़ी स्ट्रीक भी टूटी और WWE में रोमन रेंस को आखिरी बार पिन करने वाले बैरन कॉर्बिन ने 5 महीने बाद अपना पहला मैच जीता।
कॉर्बिन को नवंबर 2022 के बाद WWE के किसी भी शो में पहली जीत मिली और उन्होंने रिक बूग्स को हराया। इसके अलावा शो में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स और यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला।
WWE Paris में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
1- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में बियांका ब्लेयर ने DQ के जरिए इयो स्काई को हराया। बेली और डकोटा काई के दखल के कारण मैच का विवादित अंत हुआ। ओस्का ने आकर ब्लेयर को बचाया और फिर हैंडीकैप मैच बुक हुआ।
2- बियांका ब्लेयर और ओस्का की जोड़ी ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में द डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) को हराया। ब्लेयर ने बेली पर KOD हिट किया।
3- डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मैच में डॉल्फ ज़िगलर को हराया। डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से जजमेंट डे के इस मेंबर ने जीत दर्ज की।
4- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रोलअप करते हुए डेक्सर लूमिस को शिकस्त दी।
5- पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन ने सिंगल्स मैच में रिक बूग्स को हराया। यह कॉर्बिन की 5 महीने बाद पहली जीत है।
6- सैथ रॉलिंस का मैच द मिज़ के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में रॉलिंस ने मिज़ पर स्टॉम्प लगाते हुए उन्हें पिन करके जीत दर्ज की।
7- द अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) ने टैग टीम मुकाबले में द मैक्सिमम मेल मॉडल्स (मासे और मानसूर) को हराया। ओटिस ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
8- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। थ्योरी ने रीड को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
9- मेन इवेंट में कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। कोडी ने बैलर पर क्रॉस रोड्स हिट करते हुए उन्हें पिन किया और जबरदस्त जीत दर्ज की।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।