WWE: WWE ने 19 नवंबर को एलनटाउन में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए चार सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस इवेंट में रोमन रेंस के तीनों भाइयों (सोलो सिकोआ और द उसोज़) को दिग्गज सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यूएस चैंपियनशिप के अलावा शो में आईसी चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। रोमन रेंस और रोंडा राउजी जैसे चैंपियंस ने इस शो में हिस्सा नहीं लिया। साथ ही अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ और विमेंस टैग टीम चैंपियंस डकोटा काई और इयो स्काई ने इवेंट में मैच जरूर लड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस और लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल की दुश्मनी वीकली इवेंट्स में भी जारी रही। WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) बियांका ब्लेयर और बेली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच डैमेज कंट्रोल के दखळ के कारण DQ के जरिए समाप्त हुआ। बाद में टैग टीम मैच शुरू हुआ। #) Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की बेली और विमेंस टैग टीम चैंपियंस डकोटा काई और इयो स्काई को हराया। #) रिकोशे ने सिंगल्स मैच में एलए नाइट को शिकस्त दी। #) आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और शेमस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले को गुंथर ने जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और द उसोज़ को शिकस्त दी। #) ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच एलनटाउन स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने क्रॉस को शिकस्त दी। #) पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने सोन्या डेविल को सिंगल्स मैचों में हराया। #) मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, मुस्तफा अली, ऑस्टिन थ्योरी और मैट रिडल के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। Nikki(fan account)@bayarealegend3Damage CTRL at the #WWEallentown house show3411Damage CTRL at the #WWEallentown house show https://t.co/Q5BqcEwr1pThe Big DAWG 🐶🇮🇹 (7-2)@SalGrisafi02A pleasure seeing @YaOnlyLivvOnce at #WWEAllentown again! Picked up the W against Sonya!6614A pleasure seeing @YaOnlyLivvOnce at #WWEAllentown again! Picked up the W against Sonya! https://t.co/W9nv46EuZRRyan@Raider4life1997#wweallentown was awesome tonight my fav part was seeing @AlexaBliss_WWE @_Theory1 and @RealLAKnight YEAH!!! Also @YaOnlyLivvOnce was badass!! Can’t wait to do it again.185#wweallentown was awesome tonight my fav part was seeing @AlexaBliss_WWE @_Theory1 and @RealLAKnight YEAH!!! Also @YaOnlyLivvOnce was badass!! Can’t wait to do it again. https://t.co/TXqtkCTjGs(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।