WWE ने 25 जून को एमरिलो में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया था।इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, लेकिन इस शो में सिर्फ एक ही चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके अलावा शो में 5 सिंगल्स, एक टैग टीम और एक हैंडीकैप मैच देखने को मिला। सबसे खास बात यह रही कि भारतीय रेसलर वीर महान ने एक साथ दो सुपरस्टार्स को बुरी तरह शिकस्त दी और लाइव इवेंट्स में अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा।इस लाइव इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स ने स्ट्रीट फाइट में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट का सामना किया, तो ओमोस, रॉबर्ट रूड, स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड एवं एंजेलो डॉकिंस), द अल्फा अकादमी (ओटिस एवं चैड गेबल), द मिज, बॉबी लैश्ले, इजेक्यूल, सिएम्पा, सैथ रॉलिंस, रिडल, बैकी लिंच और असुका जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए।दिग्गज सुपरस्टार लैश्ले को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि लाइव इवेंट्स में फेस सुपरस्टार ज्यादातर जीतते हैं। इस इवेंट में केविन ओवेंस, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, डॉल्फ जिगलर, निकी A.S.H, डूड्रॉप, मुस्तफा अली और फिन बैलर जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा नहीं लिया।WWE Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स इस प्रकार है:1- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने टैग टीम मुकाबले में द अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल को शिकस्त दी।2- पूर्व टैग टीम चैंपियन ओमोस ने सिंगल्स मैच में रॉबर्ट रूड को शिकस्त दी।3- इजेक्यूल ने सिंगल्स मुकाबले में सिएम्पा को मात दी।4- भारतीय स्टार वीर महान ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में दो पूर्व चैंपियंस डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो को हराया।5- पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने स्ट्रीट फाइट में डेमियन प्रीस्ट को शिकस्त दी।6- द मिज के स्पेशल शो में यूएस चैंपियन थ्योरी गेस्ट थे। इस बीच बॉबी लैश्ले ने आकर थ्योरी को चैलेंज किया, लेकिन द मिज के साथ उनका मैच बुक हुआ।7- द मिज ने बॉबी लैश्ले को DQ के जरिए हराया।8- रिडल ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मैच में हराया।9- मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में असुका और बैकी लिंच को शिकस्त दी।Tanner S.@TSweeze#WWEAmarillo21#WWEAmarillo https://t.co/gSFVUA0oM6Tanner S.@TSweeze#WWEAmarillo Amarillo Street Fight73#WWEAmarillo Amarillo Street Fight https://t.co/llm7Ljm6G8- 𝕞 🤍@monicaaamarieex#WWEAmarillo was ON FIRE ! Thank y’all for putting on an amazing show!!!11#WWEAmarillo was ON FIRE 🔥! Thank y’all for putting on an amazing show!!! https://t.co/RI61RUN2tlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)