Veer Mahaan: WWE ने 9 जुलाई को बॉज़ियर सिटी में सिर्फ रॉ (WWE Raw) रोस्टर के लिए सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। मेन इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs रिडल (Riddle) के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। यहां एक बार फिर रॉलिंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।इस इवेंट में कुल मिलाकर 9 मुकाबले देखने को मिले और यह सभी सिंगल्स मैच ही थे। 7 मैच मेंस डिवीजन और दो मुकाबले विमेंस डिवीजन में देखने को मिले। भारतीय सुपरस्टार वीर महान भी एक्शन में दिखाई दिए और उनकी विनिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है। उनका सामना 50 साल के दिग्गज के खिलाफ हुआ।Finch@FinchNissenWe were all really rooting for R-Truth tonight…#WWE #WWEBossierCity #WWESaturdayNight #WWEMainEventWe were all really rooting for R-Truth tonight…#WWE #WWEBossierCity #WWESaturdayNight #WWEMainEvent https://t.co/OwvrkMrL74आपको बता दें कि इस इवेंट में कोई भी चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिला, जोकि काफी हैरान करने वाली बात है। शो के दौरान Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले, एलेक्सा ब्लिस, डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो, द मिज, रॉबर्ट रूड जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने कोई भी मैच नहीं लड़ा।WWE Saturday Night Main Event (Raw रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने सिंगल्स मुकाबले में Money in the Bank विजेता थ्योरी को शिकस्त दी।#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने पूर्व 24*7 चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार आर ट्रुथ को सिंगल्स मैच में धराशाई किया।#) इजेक्यूल ने सिंगल्स मैच में पूर्व NXT चैंपियन सिएम्पा को हराया।#) WWE सुपरस्टार डैना ब्रुक ने विमेंस डिवीजन में हुए मुकाबले में डूड्रॉप को मात दी।#) पूर्व विमेंस चैंपियन असुका ने सिंगल्स मैच में दिग्गज सुपरस्टार बैकी लिंच को हराया।#) ओमोस ने हर्ट बिजनेस के पूर्व सदस्य सेड्रिक एलेक्जेंडर को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी।#) WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया।#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। रिडल ने इस मैच में जीत दर्ज की और सैथ रॉलिंस की हार का सिलसिला जारी है। लाइव इवेंट्स में लगातार रॉलिंस को हार मिल रही है और इस बार भी वो अपने शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है।WWE Universe OF The Future@WWEUFutureLive@SuperKingofBros gets win over Seth Rollins at #WWEBossierCity153@SuperKingofBros gets win over Seth Rollins at #WWEBossierCity https://t.co/Unq0T4LbemRyan Silapan@RyanSilapan.@BeckyLynchWWE with a great entrance before taking on Asuka in what was the match of the night #wwebossiercity76.@BeckyLynchWWE with a great entrance before taking on Asuka in what was the match of the night #wwebossiercity https://t.co/eWmeA4Hk2jWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)