WWE ने 21 मई को कैंटन में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने ही हिस्सा लिया। मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला और साथ ही भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) भी एक्शन में दिखाई दिए।इस इवेंट में कुल मिलाकर 6 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सिर्फ दो मैच चैंपियनशिप के लिए थे। बियांका ब्लेयर ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच और थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। साथ ही 4 नॉन टाइटल्स मुकाबले में दो सिंगल्स, एक टैग टीम और एक मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला हुआ।साथ ही में MVP अपना VIP लॉन्ज सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें बॉबी लैश्ले ने आकर बवाल मचाया। वीर महान का मुकाबला 46 साल के पूर्व चैंपियन रॉबर्ड रूड के खिलाफ हुआ और उनकी विनिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है। इसके अलावा मुस्तफा अली, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, अल्फा अकादमी, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स ने भी इस इवेंट में शिरकत की।इसके अलावा इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन, रिडल, द मिज, टॉमैसो सिएम्पा, टमीना, डैना ब्रुक, आर ट्रुथ, ओमोस, जैसे दिग्गजों ने कोई भी मुकाबला नहीं लड़ा। इस इवेंट में फैंस को कोई भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिला।आइए नजर डालते हैं WWE Satuday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल को हराया।#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा और दिग्गज सुपरस्टार रॉबर्ट रूड को शिकस्त दी।#) एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन की टीम ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हराया।#) थ्योरी ने मुस्तफा अली को सिंगल्स मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) MVP ने VIP लॉन्ज को होस्ट किया, लेकिन बॉबी लैश्ले ने इसमें दखल देते हुए उनके ऊपर अटैक कर दिया।#) कोडी रोड्स ने एक बार फिर सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी।#) बियांका ब्लेयर ने मेन इवेंट में बैकी लिंच और असुका को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। दिग्गज सुपरस्टार बैकी लिंच की हार का सिलसिला जारी है।Tessica@MohawkMosherAJ Styles and Liv Morgan vs Damian Priest and Rhea Ripley: AJ and Liv won! #WWECanton61475AJ Styles and Liv Morgan vs Damian Priest and Rhea Ripley: AJ and Liv won! #WWECanton https://t.co/7WCvNfANL3𝐋𝐚𝐮𝐫𝐞 🇫🇷@beckswwe_editBecky snatching a poster from a fan, where he had marked: "Becky fears asuka"! Lol don't look for Becky or you'll regret it! #WWECanton @BeckyLynchWWE #BigTimeBecks #BeckyLynch5411Becky snatching a poster from a fan, where he had marked: "Becky fears asuka"! Lol don't look for Becky or you'll regret it!😏😈 #WWECanton @BeckyLynchWWE #BigTimeBecks #BeckyLynch https://t.co/yNUbbM6QmCWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: Wrestlezone ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)