WWE ने 14 मई को फ्लोरेंस सैटरडे नाईट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए हुए। यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स और Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला देखने को मिला। आईसी चैंपियन रिकोशे, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro ने इस इवेंट में कोई भी मुकाबला नहीं लड़ा। इसके अलावा अनडिप्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा थे। भारतीय सुपरस्टार वीर महान भी एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने बहुत ही जबरदस्त जीत दर्ज की । WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों में किन सुपरस्टार्स को मिली जीत?#) फिन बैलर ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में थ्योरी को DQ के जरिए हराया। डेमियन प्रीस्ट ने मैच में दखल दिया और एजे स्टाइल्स ने आकर उन्हें बचाया। #) एजे स्टाइल्स और फिन बैलर ने टैग टीम मुकाबले में यूएस चैंपियन थ्योरी और डेमियन प्रीस्ट को हराया। लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली को मैच में दखल देने से रोका। #) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने अपने दुश्मन ड्रू गुलक को सबमिशन के जरिए चित किया। #) बियांका ब्लेयर ने रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मुकाबले में सैथ रॉलिंस को शिकस्त दी। #) साशा बैंक्स और नेओमी ने शायना बैजलर और नटालिया को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) असुका ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व चैंपियन बैकी लिंच को शिकस्त दी। रेफरी ने बैकी लिंच को स्टील चेयर का इस्तेमाल करने से रोका। #) ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और द उसोज को हराते हुए। रोमन रेंस कभी इस मैच का हिस्सा लीगल तौर पर हिस्सा ही नहीं बने। cassie ✨🪐@cassiemaiyaAJ Styles, Finn Balor, and Liv Morgan tonight. Too sweet #WWEFlorence @WWE2290226AJ Styles, Finn Balor, and Liv Morgan tonight. Too sweet #WWEFlorence @WWE https://t.co/QqLCo6Fg9NDrew McIntyre@DMcIntyreWWEThank you #WWEFlorence #DrewDay53446Thank you #WWEFlorence #DrewDay https://t.co/0x3kQqQE9GCherry🍒Broken Dreams/Thee Redheaded Mama Claymore@JustTtlyCherryThe end of the main event! #WWEFlorence266The end of the main event! #WWEFlorence https://t.co/7uGSDR0C2mWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: Wrestlezone ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)