WWE: WWE ने हाल ही में 22 अप्रैल को वेन में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। शो में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके तीनों भाई (सोलो सिकोआ और द उसोज़) एक्शन में दिखाई दिए। हालांकि हैरान करने वाली बात यह थी कि ब्लडलाइन के तीनों ही सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा। द उसोज़ को जहां टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिली, तो दूसरी तरफ सोलो सिकोआ को Brock Lesnar के मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शो में Raw विमेंस चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर, SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली, यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, आईसी चैंपियन गुंथर और विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने कोई भी मैच नहीं लड़ा। बैकी लिंच, ओस्का, ड्रू मैकइंटायर, जैसे स्टार्स की कमी भी फैंस को काफी ज्यादा खली। इस आर्टिकल में हम लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर नज़र डालने वाले हैं:WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स को जीत मिली?1- रिकोशे ने सिंगल्स मैच में द वाइकिंग रेडर्स के आईवार को हराया। 2- शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को मात दी।3 - शेमस ने कैरियन क्रॉस को सिंगल्स मैच में हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। 4- WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द उसोज़ के बीच मैच देखने को मिला। ओवेंस और ज़ेन ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 5- एलए नाइट और मुस्तफा अली के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें जीत नाइट की हुई। 6- नटालिया ने पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन शेना बैज़लर को हराया। 7- The LWO के सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो का मुकाबला शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ हुआ। इस मैच में LWO ने शानदार जीत दर्ज की। 8- मेन इवेंट में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में रोड्स ने सिकोआ को क्रॉस रोड्स लगाते हुए पिन करके जबरदस्त जीत दर्ज की। wick@wickeezy@WWESheamus @WWE #WWEFortWayne twitter.com/i/web/status/1…62@WWESheamus @WWE #WWEFortWayne twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/hQDBJJlvrxdbo@dbo1102Enjoyed seeing @CodyRhodes tonight at #WWEFortWayne102Enjoyed seeing @CodyRhodes tonight at #WWEFortWayne https://t.co/KoBNLUnPaF(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।