WWE ने 23 अप्रैल को मोंटगोमेरी में शनिवार रात मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ।इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मैच देखने को मिले, जिसमें सिर्फ दो ही मुकाबले चैंपियनशिप के लिए थे। Raw विमेंस चैंपियनशिप के अलावा थ्योरी ने सिंगल्स मैच में अपनी यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। नॉन टाइटल्स मुकाबले में 4 सिंगल्स और एक टैग टीम मैच देखने को मिला। साथ ही केविन ओवेंस का खास सैगमेंट देखने को मिला। भारतीय सुपरस्टार वीर महान भी एक्शन में दिखाई दिए और उनका सामना पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ के खिलाफ हुआ। इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ली समेत कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा नहीं लिया। इस बीच एक मुकाबला DQ के जरिए भी समाप्त हुआ। इस इवेंट के दौरान यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना की बेइज्जती भी की। दरअसल रिंगसाइड पर सीना का फैन बैठा हुआ था और उन्होंने सीना को विश तो किया, लेकिन साथ में यह भी कह डाला कि वो उनसे बेहतर चैंपियन हैं। Theory@austintheory1Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you…5076389Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you… https://t.co/SWw8HgYD69आइए नजर डालते हैं WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:#) Raw टैग टीम चैंपियन रिडल ने सिंगल्स मैच में दिग्गज सुपरस्टार द मिज को हराया। #) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने दिग्गज सुपरस्टार आर ट्रुथ को सिंगल्स मैच में बहुत ही बुरी तरह हराया। #) थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में फिन बैलर को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) केविन ओवेंस अपना खास KO शो लेकर आए और इसमें उनके गेस्ट इजेक्यूल थे। #) दिग्गज सुपरस्टार कोडी रोड्स ने सिंगल्स मुकाबले में मौजूदा समय में अपने सबसे बड़े दुश्मन सैथ रॉलिंस को हराया। #) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल को मात दी। #) बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में ओमोस को DQ के जरिए हराया। #) मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में लिव मॉर्गन और बैकी लिंच को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। WWE@WWE#WWEMontgomery came to “Hear Zeke Speak!” #Ezekiel7399374#WWEMontgomery came to “Hear Zeke Speak!” #Ezekiel https://t.co/0E3DTCPeUkwoody boyd@pineapplecakes#wwemontgomery @YaOnlyLivvOnce is everything 24034#wwemontgomery @YaOnlyLivvOnce is everything ♥️ https://t.co/8GgspP6kiGJonJon@jonnybon_This is why he’s the best thank you @CodyRhodes @WWE #WWEMontgomery6314This is why he’s the best 😎 thank you @CodyRhodes @WWE #WWEMontgomery https://t.co/X19N9D08jWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: Wrestling Bodyslam ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)