WWE: WWE ने हाल ही में 12 नवंबर को पेओरिया में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की कमी जरूर खली, लेकिन उनके तीनों भाई एक्शन में दिखाई दिए और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) का सामना द उसोज़ (जिमी और जे उसो) और सोलो सिकोआ के खिलाफ हुआ। इसके अलावा शो में सैथ रॉलिंस ने यूएस चैंपियनशिप और रोंडा राउजी ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। आईसी चैंपियन गुंथर को भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी थी, लेकिन बाद में इस मुकाबले को सिक्स मैन टैग टीम मैच बना दिया गया। WWE Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) गुंथर और शेमस के बीच होने वाला आईसी चैंपियनशिप मैच को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में तब्दील कर दिया गया। यहां पर शेमस, रिज हॉलैंड और बुच की टीम ने गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को हराया। मौजूदा चैंपियन गुंथर को अपने सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। #) डैना ब्रुक ने सिंगल्स मैच में टमीना को हराया। #) केविन ओवेंस ने WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। #) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को हराया। मुकाबले के दौरान एक फैन ने स्कार्लेट के ऊपर ड्रिंक फेंस दी थी।#) WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, जिसमें सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले और मैट रिडल को मात दी। #) एजे स्टाइल्स और ओस्का की टीम ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। #) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी और शॉट्जी ब्लैकहार्ट के बीच मैच हुआ। इस मैच में रोंडा राउजी ने जीत दर्ज करते हुए अपनी विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सोलो सिकोआ और WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ को शिकस्त दी। Brandon Michael@DaCurbStompKingIncredible night at #WWEPeoria! I had so much fun, what an experience! twitter.com/i/web/status/1…4311Incredible night at #WWEPeoria! I had so much fun, what an experience! 🔥 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/DEUR9Hs6IQWWE@WWEIt’s #FightNight in #WWEPeoria!3521236It’s #FightNight in #WWEPeoria! https://t.co/pYP497vrDw(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।