WWE के बड़े इवेंट में Roman Reigns के भाइयों की हुई करारी शिकस्त, पूर्व चैंपियन ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को हराया 

WWE
WWE Saturday Night Main Event में हुए जबरदस्त मैच

WWE: WWE ने 15 अक्टूबर को फीनिक्स में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के लिए सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। मेन इवेंट में बहुत तगड़ा सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ब्लडलाइन (Bloodline) के तीन सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा।

अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी और आईसी चैंपियन गुंथर ने इस इवेंट में कोई भी मैच नहीं लड़ा। उनकी कमी मैच में फैंस को काफी ज्यादा खली। इसके अलावा WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ शो का हिस्सा थे और मैच भी लड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया।

रोमन रेंस के भाई और ब्लडलाइन के तीन मेंबर्स द उसोज़ और सैमी ज़ेन को मेन इवेंट में द न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रोमन रेंस के लिए जरूर यह अच्छी खबर नहीं होने वाली है। आपको बता दें कि इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले थे, लेकिन इसमें एक भी चैंपियनशिप मैच शामिल नहीं था।

WWE Saturday Night Main Event (SmackDown रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन हैप्पी कॉर्बिन को शिकस्त दी।

#) Hit Row ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को हराया।

#) राकेल रॉड्रिगेज़ ने विमेंस डिवीजन में हुए सिंगल्स मैच में शायना बैज़लर को हराया।

#) ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। पूर्व चैंपियन मैकइंटायर ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को शिकस्त दी। स्कार्लेट ने मैच में दखल देने का प्रयास किया, लेकिन रेफरी ने उन्हें रिंगसाइड से बैन कर दिया था।

#) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच ने टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम के विंची और लुडविग काइजर को मात दी।

#) पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को हराया।

#) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) vs WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ (जिमी और जे उसो) और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में स्ट्रोमैन और द न्यू डे को जीत मिली।

#DrewMcintyre just defeated @realKILLERkross #WWEPhoenix HOUSE SHOW!!! #WWE #WWELIVE #WWESmackdown #WWERaw https://t.co/mRTismiOtf

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment