WWE: WWE ने 24 सितंबर को स्टॉकटन में स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के लिए सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के तीन भाइयों द उसोज (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को हार का सामना करना पड़ा। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक मुकाबला हुआ। SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने अपनी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज और आईसी चैंपियन गुंथर इस इवेंट का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। यह चैंपियंस अलग-अलग सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले का हिस्सा थे। मौजूदा चैंपियंस के अलावा इस लाइव इवेंट में शेमस, बुच, रिज हॉलैंड, विंची, लुडविग काइसर, नटालिया, शायना बैज़लर, ड्रू गुलक, Hit Row, मासे, मानसूर, कैरियन क्रॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कोफी किंग्सटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और ज़ाया ली जैसे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। साथ ही भारतीय सुपरस्टार्स शैंकी, जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर, रोंडा राउजी, लोस लोथारियस, सैमी ज़ेन, लेसी एवंस, शिंस्के नाकामुरा, शॉट्जी जैसे सुपरस्टार्स ने कोई भी मैच नहीं लड़ा। WWE Saturday Night Main Event (SmackDown) में हुए सभी मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार हैं?#) पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे ने सिंगल्स मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन को शिकस्त दी। #) राकेल रॉड्रिगेज़ ने सिंगल्स मैच में ज़ाया ली को हराया। #) किलर क्रॉस ने ड्रू गुलक को मात दी। #) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस, रिज हॉलैंड और बुच ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम के विंची, लुडविग काइसर और आईसी चैंपियन गुंथर को हराया। मौजूदा चैंपियन गुंथर और उनके साथियों को अपने सबसे बड़े दुश्मनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। #) Hit Row ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स को शिकस्त दी। #) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन, नटालिया और शायना बैज़लर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। मॉर्गन ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) vs सोलो सिकोआ और WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज के बीच सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन और न्यू डे की जोड़ी ने रोमन रेंस के भाइयों को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। WWE@WWE.@WWEUsos & @WWESoloSikoa teamed up for the first time EVER tonight at #WWEStockton!2861338.@WWEUsos & @WWESoloSikoa teamed up for the first time EVER tonight at #WWEStockton! https://t.co/kSnYbrCaqLحليمة@HaLidayInnFinally got to see @WWESoloSikoa live in action. This guy don’t play around. He is tough! #wwestockton327Finally got to see @WWESoloSikoa live in action. This guy don’t play around. He is tough! #wwestockton https://t.co/1Lziek2vHa✧ ゚**✿❀ jennyyy ❀✿** ゚ ✧@jecagtfoooHIT ROWWWW @AJFrancis410 @TheVibeBri @tehutimiles @WWE #WWEStockton #SaturdayNightsMainEvent #WWE8811HIT ROWWWW 🎤🎶💸 @AJFrancis410 @TheVibeBri @tehutimiles @WWE #WWEStockton #SaturdayNightsMainEvent #WWE https://t.co/K07zOm8dFt(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Saturday Night Main Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।