Roman Reigns: WWE ने 9 जुलाई को सैकरामेंटो में सैटरडे नाईट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) के रोस्टर ने हिस्सा लिया। इस इवेंट की सबसे खास बात यह थी कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली और उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड भी किया।22 मई के बाद यह पहला मौका था जब रोमन रेंस ने WWE के किसी लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा इस इवेंट में लिव मॉर्गन ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, द उसोज ने WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।हालांकि भारतीय सुपरस्टार्स के लिए यह इवेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्हें वाइकिंग रेडर्स जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शो में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले। साथ ही रोंडा राउजी, हैप्पी कॉर्बिन, न्यू डे, ब्रॉलिंग ब्रुट्स, मैडकैप मॉस, रिकोशे, नटालिया जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में मुकाबला लड़ा।WWE Saturday Night Main Event (SmackDown रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मुकाबले में रिकोशे को हराया।#) राकेल रॉड्रिगेज ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में लेसी एवंस और शायना बैजलर को शिकस्त दी।#) हैप्पी कॉर्बिन ने ओपन चैलेंज रखा, जिसे ड्रू गुलक ने स्वीकार किया। कॉर्बिन ने गुलक को हराते हुए जीत हासिल की।#) वाइकिंग रेडर्स ने भारतीय सुपरस्टार्स जिंदर महल और शैंकी को हराया। इन दोनों ने महल और शैंकी को SmackDown में भी हराया था।#) लिव मॉर्गन ने नटालिया और रोंडा राउजी को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मुकाबले में हम्बर्टो कारिलो को हराया।#) द उसोज ने न्यू डे और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इस मैच को रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को स्पीयर देते हुए हराया। मैच के बाद रोमन रेंस का प्रोमो भी देखने को मिला।WWE@WWEChampions were on full display at #WWESacramento!!6686702Champions were on full display at #WWESacramento!! https://t.co/lI7lZSnyRmHenry lee@Henrylee__23acknowledge him! @WWERomanReigns 🏼#WWESacramento1232123acknowledge him! @WWERomanReigns 👆🏼#WWESacramento https://t.co/V9MDHVBbIFChris Fua@ChrisFuaRoman Reigns breaking character in a post main event promo #WWESacramento24838Roman Reigns breaking character in a post main event promo #WWESacramento https://t.co/9gpy0uaU0dWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)