Veer Mahaan: WWE ने 16 जुलाई को तल्लाहस्सी में रॉ (Raw) रोस्टर के लिए सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इस इवेंट में कुल मिलाकर 9 मुकाबले देखने को मिले, जिसके मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रिडल (Riddle) के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। भारतीय सुपरस्टार वीर महान का मुकाबला भी इस इवेंट में देखने को मिला और एक बार फिर उन्होंने जबरदस्त जीत दर्ज की। अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें टक्कर देने में कामयाब नहीं हुआ है। साथ ही इस इवेंट में चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। इस इवेंट में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हिस्सा नहीं लिया और उनकी कमी काफी ज्यादा खली। WWE Saturday Night Main Event (Raw रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) और इजेक्यूल ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) और Money in the Bank विजेता थ्योरी को शिकस्त दी। #) WWE सुपरस्टार डैना ब्रुक ने टमीना को हराते हुए 24*7 चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) भारतीय दिग्गज सुपरस्टार वीर महान का मुकाबला 5 बार के पूर्व चैंपियन सेड्रिक एलेक्जेंडर से हुआ। इस मैच में वीर महान ने बुरी तरह से एलेक्जेंडर को हराते हुए अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा। #) पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सिंगल्स मैच में सिएम्पा को शिकस्त दी। #) WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) ओमोस ने सिंगल्स मैच में दिग्गज सुपरस्टार आर ट्रुथ को शिकस्त दी। #) पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने सिंगल्स मैच में डूड्रॉप को हराया। #) डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने टैग टीम मुकाबले में द जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को मात दी। #) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। रिडल ने जीत दर्ज की और दिग्गज रॉलिंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। Brady Margison@BradyMargison1@AlexaBliss_WWE from the live event tonight in #WWETallahassee.11220@AlexaBliss_WWE from the live event tonight in #WWETallahassee. https://t.co/PfSECr2edLNOT @FinnBalor.@SuccumbToSinThe Mysterio’s got lucky and escaped #WWETallahassee with a fluke victory tonight, but they won’t continue to get away with it. When the battle is all said and done, it will be the Judgement Day who stands tall. Mark my words.85The Mysterio’s got lucky and escaped #WWETallahassee with a fluke victory tonight, but they won’t continue to get away with it. When the battle is all said and done, it will be the Judgement Day who stands tall. Mark my words. https://t.co/9kC9bILoIQmalia!@thegoatwbkI saw the Phenomenal One Aj Styles at#WWETallahassee ! Had so much fun!1I saw the Phenomenal One Aj Styles at#WWETallahassee ! Had so much fun! https://t.co/zzEnqRESUYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)