WWE ने रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले ट्रेंटन में Saturday Night Main Event का आयोजन कराया। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के रोस्टर ने हिस्सा लिया। साथ ही तीन बड़े चैंपियनशिप मुकाबले भी इस इवेंट के दौरान देखने को मिले।
रोमन रेंस ने भी सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले से पहले ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को सिंगल्स और रिकोशे ने आईसी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। साथ ही SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज, विमेंस टैग टीम चैंपियन साशा बैंक्स-नेओमी और Raw टैग टीम चैंपियन के एक हाफ रिडल एक्शन में दिखाई दिए।
रैंडी ऑर्टन औैर बियांका ब्लेयर जैसे मौजूदा चैंपियंस इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए। साथ ही भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने भी सिंगल्स मैच लड़ा। उनका मुकाबला ड्रू गुलक के खिलाफ हुआ। इसके अलावा कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी जारी रही। दोनों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिला। बैकी लिंच, लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली ने भी एक दूसरे का सामना किया।
WWE Satuday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स:
#) रोंडा राउजी और विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स-नेओमी ने सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और नटालिया-शायना बैजलर को हराया।
#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सिंगल्स मुकाबले में ड्रू गुलक को बुरी तरह हराया।
#) आईसी चैंपियनशिप के लिए रिकोशे, सैमी जेन और जिंदर महल के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ। इस मैच में रिकोशे ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
#) थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच में थ्योरी की जीत हुई।
#) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मुकाबले में अपने सबसे बड़े दुश्मन सैथ रॉलिंस को हराया।
#) रिडल और द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को हराया।
#) बैकी लिंच ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन को हराया।
#) रोमन रेंस ने मेन इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
(नोट: Wrestling Bodyslam ने Saturday Night Main Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)