WWE के हॉल ऑफ फेमर और 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर हाल ही में रॉ के एपिसोड में लगातार दस्तक दे रहे थे। काफी समय से उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ देखा जा रहा था जिसमें वो बार बार ऑर्टन की तारीफ करते रहे। रिक फ्लेयर ने रैंडी ऑर्टन की मदद क्रिश्चियन के खिलाफ मैच में की थी और लो ब्लो मारा था। अब ऐसा बताया जा रहा है कि WWE का उनका रन खत्म हो गया है।WWE के बिजनेस में रिक फ्लेयर सबसे बेस्ट हील किरदार में से एक हैं। हालांकि फैंस कोविड-19 की इस महामारी में उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। ऐसा बताया जा रहा था कि रिक फ्लेयर को टीवी पर इसलिए लाया गया क्योंकि रॉ की रेटिंग्स गिरने लगी थी लेकिन रिक के आने के बाद इजाफा हुआ। पहले से ही काफी सुपरस्टार्स टीवी पर नहीं आ रहे थे।रैंडी ऑर्टन का मैच बिग शो के खिलाफ आने वाली रॉ में होने वाला है। जिसमें रिक फ्लेयर भी रिंग साइड मौजूद होंगे जो उनकी आखिरी दस्तक रॉ में होगी।Leave It To The Man! WOOOOO! pic.twitter.com/87ntQI5o0o— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) July 19, 2020WWE से रिक फ्लेयर जाने के बाद क्या होगा?ये बात लगभग सच हैं कि रिक फ्लेयर आने वाली रॉ के बाद रैंडी ऑर्टन का साथ देते हुए नजर नहीं आएंगे। बैकस्टेज से रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि रैंडी ऑर्टन अब ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में नजर आने वाले हैं।ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच बुक करने वाली है। ये सब इसलिए क्योंकि ऐज अगले महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे। WWE समरस्लैम के लिए बड़े नाम और धमाकेदार मैच करना चाहता है।Leave It To The Naitch! WOOOOO! pic.twitter.com/EnpzBbVbzu— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) June 30, 2020खैर, अगर रिक फ्लेयर की इस हफ्ते की रॉ आखिरी है तो जरुर कोई ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि 16 बार के इस पूर्व चैंपियन का रोल लास्ट रॉ में कैसा रहता है। तो क्या ये मान लिया जाए कि रॉ के साथ उनका WWE में सफर खत्म हो गया है।