WWE और दुनिया भर में उनके फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चोटिल WWE सुपरस्टार अब एक-एक करके वापसी के लिए तैयार हैं। इनमें सबसे पहले 30 मई को होने वाले मेमोरियल डे के मंडे नाईट रॉ में जॉन सीना वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा विंस मैकमैन ने ये बताकर सबको खुश कर दिया था कि चोटिल सुपरस्टार में शामिल सैथ रॉलिंस, रैंडी ओर्टन और बरे वायट भी अगले महीने वापसी करने वाले हैं। अगर Wrestlinginc.com की खबर को सही माने तो ये तीनों 6 जून के रॉ में वापसी कर सकते हैं क्योंकि WWE जॉन सीना की वापसी के बाद ये बड़ा मौका चुकना नही चाहेगी। इनकी वापसी के बाद WWE, अगस्त में होने वाले समरस्लैम के लिए मैच कार्ड अपडेट कर सकती है कि कौन सा सुपरस्टार किसके खिलाफ उतरेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते ऑर्लैंडो में WWE के परफॉरमेंस सेण्टर में ट्रेनिंग करते हुए देखे गए थे। गौरतलब है कि नवम्बर में लाइव इवेंट के दौरान केन के साथ मैच लड़ते हुए रॉलिंस चोटिल हुए थे वहीँ रैंडी ओर्टन पिछले साल सितम्बर से ही बाहर चल रहे हैं। जहाँ तक ब्रे वायट का सवाल है, तो उन्हें पिछले महीने इटली में रोमन रेन्स के साथ हुए मैच में चोट लगी थी।