वैसे तो WWE में हर रोज़ कोई न कोई नई-नई बात होती रहती है और सभी फाइटर्स इस मौके की तलाश में रहते हैं कि कब उन्हें उनके प्रतिद्वंदी से भिड़ने का मौका मिले और वो उसे हराकर अपना नाम ऊपर करें। ऐसे में जब कोई फाइटर चोट की वजह से फाइट से काफ़ी दिन से दूर हो और अपनी वापसी करते हुए ये साफ ऐलान करें कि उसे किसी एक फाइटर से फाइट करनी है तो WWE का ये रोमांच और भी बढ़ जाता है, खास कर तब जब WWE का पूर्व हैवीवेट चैम्पियन सैथ रॉलिन्स काफ़ी दिनों बाद WWE में वापसी करे और अपने प्रतिद्वंदी से फाइट करने कि इच्छा ज़ाहिर करे। WWE के पूर्व हैवीवेट चैम्पियन सैथ रॉलिन्स की वापसी से पूरा WWE ब्रह्मांड खुशी से झूम उठा है। रॉलिन्स चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से WWE से बाहर थे, उन्हें ये चोट 4 नवंबर को डबलिन में हो रहे एक लाइव एवेंट में केन से फाइट करते वक़्त लगी थी, जिसमें उनके घुटने मे गंभीर चोट आई थी और उन्हें 6 महीने के लिए WWE से बाहर होना पड़ा था। पर अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि वो मनी इन द बैंक इवैंट में हैवीवेट टाइटल के लिए मौजूदा चैम्पियन रोमन रेन्स से मुक़ाबला करने वाले हैं। ‘ब्लैक एन ब्रेव रेस्लिंग अकादमी’ नाम का रॉलिन्स का एक रेस्लिंग ट्रेनिंग अकादमी भी है जो उन्होंने साल 2014 में अपने साथी टैग टीम पार्टनर मारेक ब्रेव के साथ मिलकर मोलाइन, लिनोइस में खोला था।
(सवाल भेजिये, 6 बजे से जवाब मिलने शुरू होंगे )
(अच्छा सवाल, मेन रोस्टर को कॉल करने के बाद मैंने ब्रेव को मेसेज भी भेजा के क्या वो उत्सुक हैं )
(आपके रेस्लिंग स्कूल में सीखने वाली कौन सी अच्छी चीज़ है)
(युवा लड़के और लड़कियों को मौका मिलेगा अपने सपनों को जीने का)
(अगर आपको मौका दिया जाए तो किस महिला सुपरस्टार के साथ आप टीम बनाना चाहेंगी?)
(साशा के साथ)
(आपका पसंदीदा रेसलर कौन है?)
(सिजेरो )
(आपका पसंदीदा wwe लेजेंड कोण है?)
(शॉन माईकल )
(अगर आपको अगला मैच खेलना हुआ तो किसके खिलाफ खेलना पसंद करेंगे?)
(वो होंगे शिंज़्के नाकामुरा)