WWE रॉ (Raw) में अगले हफ्ते एक बड़ा मैच फैंस को देखने को मिलेगा। बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट भी साइन हो गया। बैकी लिंच ने एक बार फिर जबरदस्त प्रोमो देकर सभी का दिल जीत लिया। वैसे इस बार 27 साल की लिव मॉर्गन ने भी अपने प्रोमो से बैकी लिंच की हालत खराब कर दी।WWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ1 जनवरी 2022 को WWE का Day One पीपीवी होगा। सभी को लगा था कि बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का मैच इस पीपीवी में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अगले हफ्ते ही ये धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।WWE@WWEBREAKING NEWS: @BeckyLynchWWE will defend the #WWERaw #WomensTitle against @YaOnlyLivvOnce next Monday!7:00 AM · Nov 30, 20213125512BREAKING NEWS: @BeckyLynchWWE will defend the #WWERaw #WomensTitle against @YaOnlyLivvOnce next Monday! https://t.co/rIXfxlQ3Ctपिछले कुछ हफ्तों से बैकी लिंच और लिव मॉर्गन की राइवलरी अच्छी रही। इस महीने की शुरूआत में लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच के खिलाफ हुए नंबर वन कंटेंडर मैच अपने नाम किया था। पिछले हफ्ते भी बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन के ऊपर कई आरोप लगाए थे। इस हफ्ते भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। बैकी लिंच ने अपने आपको सबसे सर्वश्रेष्ठ बताया और लिव मॉर्गन को नीचा दिखाया। इस बार मॉर्गन ने भी बैकी लिंच का अच्छा जवाब दिया। लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को "cry baby" कहा और मजाक उड़ाया। मॉर्गन ने इसके बाद बैकी लिंच के ऊपर बड़ा आरोप लगाया। मॉर्गन ने कहा कि बैकी लिंच की वजह से ही उनके कई दोस्त WWE छोड़कर चले गए।अब अगले हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। वैसे इस बात की उम्मीद कम है कि लिव मॉर्गन नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि लिव मॉर्गन एक अच्छा मैच बैकी लिंच के साथ देंगी। मॉर्गन ने अपने प्रोमो के जरिए बता दिया कि वो बैकी लिंच की हालत खराब करेंगी। अब देखना होगा कि बैकी लिंच के खिलाफ लिव मॉर्गन किस तरह का प्रदर्शन अगले हफ्ते करेंगी।WWE@WWE"You're the reason why your friend is gone just like the reason why your big, fat greedy contract is the reason why MY friends are gone. How does it feel knowing you become everything you despised?" - @YaOnlyLivvOnce 🔥🎤#WWERaw7:07 AM · Nov 30, 20215876882"You're the reason why your friend is gone just like the reason why your big, fat greedy contract is the reason why MY friends are gone. How does it feel knowing you become everything you despised?" - @YaOnlyLivvOnce 🔥🎤#WWERaw https://t.co/EUSYTZEuYM