स्ट्रेटस की तुलना में बैंक्स ने ज्यादा स्टोरीज तो नहीं बनाई, लेकिन सच्चाई यह है कि फैन्स विशेषकर छोटी लड़कियां इन दोनों से काफी जुड़ाव महसूस करती हैं। स्ट्रेटस कई रोमांस और विवादों के साएं से घिरी रही, लेकिन मौका मिलते ही इंटरव्यू के द्वारा द बॉस अपने चरित्र को समझाने में कभी भी नहीं हिचकिचाई। हालांकि, फैन्स बैंक्स से खुद को जुड़ा हुआ उनकी पर्सनालिटी के कारण महसूस करते हैं। बैंक्स का विश्वास, उनका पहनावा, बर्ताव और प्रतिभा अपने आप सब बता देता है बिलकुल स्ट्रेटस के समान। हर महिला स्ट्रेटस जैसा बनना चाहती है और यही हाल बैंक्स का भी है। फैन्स को विश्वास रखने वाली महिला से प्यार है और कौन जानता है कि वह पुरुषों के विश्व में स्टैंड करें।
Edited by Staff Editor