जब स्ट्रेटस ने 2002 में मौली होली से अनफॉरगिवन में WWE महिला चैंपियनशिप का खिताब जीता था, तो वह काफी भावुक हो गई थी। उन्होंने उस पल का अपना प्यार और बिज़नेस के प्रति काफी खुशी जाहिर की थी। बैंक्स के लिए भी यही बात कह सकते हैं जो बेली और बीते सोमवार को रॉ में अपने मैच के बाद काफी भावुक हो गई थीं। बैंक्स ने कई इंटरव्यूज में कहा है कि वह प्रो रेसलिंग से कितना प्यार करती हैं और उन्होंने अपने संघर्षों का हवाला देते हुए शीर्ष पर पहुंचने के अपने सपने की यात्रा को भी कई बार बताया है। इन दोनों महिलाओं का यह पहलू फैन्स को बहुत रास आता है। WWE में कई ऐसी प्रतिभाएं भी आ चुकी हैं जो मशहूर होकर दूसरी फ़ील्ड्स में चली गई। यह देखने में बहुत रोचक लगता है कि महिलाएं जो महिला रेसलिंग के खेल को बदलना चाहती हैं, यह दोनों वहीं कर रही हैं।