सिग्नेचर मूव्स सुपरस्टार बनाते हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे वह अपनी सुन्दरता और म्यूजिक एंट्री के कारण मशहूर होती हैं। फैन्स जानते हैं कि स्ट्रेटस से उन्हें द मैट्रिक्स देखने को मिलेगा जबकि बैंक्स अपनी विरोधी को दोनों पैरों के बीच फंसाकर उलझा देती हैं। उनके बाद उनके फिनिशर्स को नाम भी दिए गए। स्ट्रेटस को स्ट्रेटसफेकशन और बैंक को इज्जत के साथ बैंक स्टेटमेंट का नाम मिला। इसके साथ ही दोनों महिलाओं में अपने इर्दगिर्द की परिस्थितियों से संतुलन बैठाने की क्षमता है और वह जिसके भी साथ काम करती हैं उसके साथ फ्लेक्सिबल हो जाती हैं।
Edited by Staff Editor