एनएक्सटी को गिनकर बैंक्स के WWE करियर का चौथा साल है, और उनका रिज्यूम काफी प्रभावी है। न सिर्फ वह खूबसूरत दिखती हैं बल्कि उनके खुद को प्रेजेंट करने के तरीके ने ही उन्हें सुपरस्टार बनाया है। स्ट्रेटस भी ऐसी ही थीं। इंटरजेंडर टैग टीम मैच और हार्डकोर मैच स्ट्रेटस के लिए सिर्फ शुरुआत भर थी। दोनों ही महिलाएं काफी फैशनेबल हैं और हमेशा ही अपने खेल में शीर्ष पर रहती हैं। इस ब्लॉग में अन्य कारण के साथ वह सभी तथ्य इन्हें अपने-अपने युग के सर्वश्रेष्ठ रेसलर बनाते हैं।
Edited by Staff Editor