बैंक्स और स्ट्रेटस की खासियत यह है कि उनके काम करने का अंदाज सारे पहलू बयान कर देता है। शुरुआत से ही दोनों महिलाओं ने प्रभावी मैच खेले और लोगो से दुश्मनी लेने का दोनों का इतिहास है। बैंक्स ने इंडिपेंडेंट सर्किट में शुरुआत की लेकिन वह महिला रेसलिंग में अपनी छवि बनाने के लिए बेक़रार थी। स्ट्रेटस का भले ही समान रास्ता न रहा हो, लेकिन उनके काम भी वही दृड़ता नजर आती थी। दोनों ही कुछ नया आजमाने में जरा भी हिचकिचाती नहीं और अपने शरीर को कष्ट देना सही समझती हैं। इसका नमूना है कि बैंक्स के हवाले से खबर आई थी कि मनी इन द बैंक में महिला सुपरस्टार्स के लिए वह लैडर मैच चाहती थी।
Edited by Staff Editor