शेक अप के बाद SmackDown से Raw में आए WWE सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

Ankit

जिस पल का सभी को इंतजार था वो रॉ में खत्म हुआ। रॉ के इस एपिसोड में सुपरस्टार्स के साथ शेक अप देखने को मिला। स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में एंट्री कर ली है। कुछ के तो इस हफ्ते मैच भी हुए जबकि कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। कुल मिलाकर रॉ का एपिसोड शानदार हुआ जबकि सुपरस्टार्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। नजर डालते है उन सुपरस्टार्स पर जो ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में आ गए है।


इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज को रॉ में भेजा गया।

रॉ में कदम रखते ही उनका मुकाबला यूएस चैंपियन केविन ओवंस से हुआ। डीन ने रॉ की आगाज जीत के साथ किया। चैंपियन VS चैंपियन मैच में डीन ने केविन ओवंस को मात दी और साबित कर दिया कि कंपनी का रॉ में उनको लाने का फैसला गलत नहीं है।


द मिज और मरिस भी रॉ में शामिल हुए

मिज और मरिस का फिउड लंबे समय से सीना और बैला के खिलाफ था, हालांकि रैसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा। रॉ में जॉन सीना और निकी बैला बनकर इन दोनों सुपरस्टार ने एंट्री की। अब दोनों ही रॉ का हिस्सा है। वहीं आते ही डीन ने मिज पर अटैक किया जबकि शेक अप के बाद पहले मैच में मिज को सैमी जै़न से हार का सामना करना पड़ा।


पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन ब्रे वायट भी रेड ब्रांड का हिस्सा बने

ब्रे वायट ने अपने अंदाज में ही एंट्री की। फिन बैलर के मैच खत्म होते ही ब्रे ने ऐलान कर दिया कि रॉ अब उनका नया घर है , साथ ही सभी सुपरस्टार्स को चेतावनी दी।


अपोलो क्रूज भी रॉ में शामिल हुए

स्मैकडाउन में क्रूज का फिउड डॉल्फ के साथ दिखाया गया था लेकिन शेक में अपोलो के लिए रॉ को कंपनी ने बेहतर समझा और उन्हें रेड ब्रांड में भेजा


कर्ट हॉकिंस को भी स्मैकडाउन से रॉ में एंट्री मिली

हॉकिंस इतने बड़े सुपरस्टार नहीं है लेकिन फिर भी कंपनी ने उन्हें रॉ में भेजना ही सही समझा। जैसे ही रॉ में हॉकिंस आए तो बिग शो ने अपने KO पंच से कर्ट का स्वागत किया।


पूर्व इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन कलिस्टो भी रॉ का हिस्सा बने

पहले स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता फिर जिगलर के खिलाफ फिउड और अब रॉ में एंट्री करने के बाद लग रहा है कि कलिस्टो के साथ कुछ खास होने वाला है। शेक अप में कलिस्टो को भी नया ब्रांड मिल गया।


पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हीथ स्टेलर और रायनो को रॉ के टैग टीम में जगह मिली


स्मैकडाउन की दो बार की पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस रॉ में पहुंचीं

स्मैकडाउन में दो बार खिताब जीतने के बाद अब ब्लिस की निगाहें रॉ के विमेंस टाइटल पर है। जैसे ही ब्लिस ने कदम रखा उन्होंने साफ कर दिया कि बैली अब ज्यादा दिनों तक खिताब अपने पास नहीं रख पाएंगी क्योंकि वो अब रॉ में पहुंच चुकी हैं।


6 बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी मिकी जेम्स भी रॉ में शामिल हुईं

WWE में वापसी करते हुए पहले मिकी जेम्स स्मैकडाउन में जगह बनाई उसके बाद टाइटल मैच के लिए लड़ी लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। अब मिकी अपने करियर को सुधारने के लिए रॉ में एंट्री कर चुकी हैं। मिकी ने भी खिताब के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर दी हैं।

इन सभी सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन का साथ छोड़ दिया है और अब रॉ में दस्तक दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्मैकडाउन में क्या खास होने वाला है।