WWE: WWE WrestleMania 39 बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इस साल कंपनी ने इस इवेंट को हॉलीवुड थीम पर करवाने का निर्णय लिया है। कई बड़े सुपरस्टार्स ने हाल ही में "WrestleMania Goes Hollywood" ऑडिशन दिया और अब कंपनी ने उनकी क्लिप्स शेयर की हैं।शेमस, ड्रू मैकइंटायर, रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बेली, शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, ओटिस, रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस, रिक बूग्स, ऑस्टिन थ्योरी और द मिज़ भी "WrestleMania Goes Hollywood" ऑडिशन में नज़र आए। इन सुपरस्टार्स ने डर्टी डांसिंग, टॉय स्टोरी, होम अलोन और कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों के सीन को रिक्रिएट किया।WWE@WWEWhich WWE Superstar nailed their #WrestleMania Goes Hollywood audition?! 3092563Which WWE Superstar nailed their #WrestleMania Goes Hollywood audition?! 👀 https://t.co/ojBAR7OIQLइन क्लिप्स को मिले रिएक्शन को देखते हुए स्पष्ट है कि लोगों ने ओटिस के किरदार को सबसे अधिक पसंद किया है, जिन्होंने Silence of Lambs फिल्म के हैनिबल लेक्टर कैरेक्टर की नकल की। WWE इससे पहले भी फिल्मों के कई दृश्यों को रिक्रिएट कर चुकी है। द ब्लडलाइन ने Goodfellas के सीन की नकल की थी, जो खूब वायरल हुआ।WWE WrestleMania 39 में धमाल मचाने को तैयार हैं सुपरस्टार्सजैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल WrestleMania बहुत खास रहने वाला है, जिसका बिल्ड-अप अपने अंतिम चरण से गुजर रहा है। इवेंट में अभी तक रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों को मैच मिल चुके हैं। इस बीच जॉन सीना, यूएस टाइटल के लिए ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज करते हुए नज़र आएंगे।Roman Reigns@WWERomanReignsIt’s #WrestleMania week, and you WILL acknowledge your #TribalChief.188412903It’s #WrestleMania week, and you WILL acknowledge your #TribalChief.कोडी रोड्स, ट्राइबल चीफ को हराकर इतिहास रचना चाहेंगे, वहीं ब्रॉक लैसनर के सामने 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट की चुनौती होगी जो अभी तक द बीस्ट पर भारी पड़ते आए हैं। SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को हराकर रिया रिप्ली अपने करियर की सबसे खास जीतों में से एक दर्ज करना चाहेंगी।एक तरफ बियांका ब्लेयर अपने शानदार Raw चैंपियनशिप सफर को जारी रखना चाहेंगी, लेकिन उनकी चैलेंजर ओस्का को भी इस समय जबरदस्त लय हासिल है। इसके अलावा गुंथर और द उसोज़ भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे। सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के रूप में बाप-बेटे की भिड़ंत के लिए भी फैंस उत्साहित हैं। ये तो समय ही बताएगा कि इस साल कौन मेनिया को अपने लिए सबसे ज्यादा यादगार बना पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।