अफवाहें ये सामने आ रही है कि सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वैल में एक और मैच के लिए शॉन माइकल्स की वापसी हो सकती है। WWE एक बड़े मैच की तैयारी शॉन माइकल्स के लिए प्लान कर रहा है।शॉन माइकल्स की रैसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है। रैसलमेनिया 26 के बाद उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। यहां अंडरटेकर ने उन्हें हराया था। पिछले महीने रिंग में अंडरटेकर के साथ उनकी बातचीत भी हुई है। इसका ये मतलब लगाया जा रहा है कि उनके लिए एक बडा़ मैच और बन सकता है।रॉ में अंडरटेकर के साथ शॉन माइकल्स बातचीत हुई। दोनों ने एक दूसरे पर कड़े वार किए थे। इसके बाद से ही तमाम अफवाहें अब उठने लग गई है कि एक और मैच उनके लिए जरूर प्लान तैयार किया जाएगा। क्राउन ज्वैल इवेंट में ये मैच उनका हो सकता है। यहां वो ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर अंडरटेकर और केन से लड़ सकते है। WrestleVotes ने भी इस बात पर ठप्पा लगाया है कि शॉन माइकल्स एक बड़े मैच की तैयारी में लगे है।Hearing that Shawn Michaels will indeed wrestle more than just the upcoming Saudi Tag bout. A one on one match vs. The Undertaker is planned. While some want it at Chase Field for the Rumble, I’m told the discussion is centered around Survivor Series in LA.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 26, 2018ये भी हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज में उनका मुकाबला अंडरटेकर के साथ हो सकता है। और इसके बाद क्राउन ज्वैल में वो टैग टीम मैच में हिस्सा लें। फैंस अभी भी फुल टाइमर के तौर पर WWE में शॉन माइकल्स को वापस देखना चाहते है।शॉन माइकल्स और अंडरटेकर की फ्यूड काफी पुरानी रही है। इन दोनों ने काफी अच्छे मैच यहां लड़े है। ट्रिपल एच भी इस फ्यूड में शामिल है। 6 अक्टूबर को सुपर शो डाउन इवेंट में अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला होगा। इसमें ट्रिपल एच के साथ शॉन माइकल्स होंगे तो वहीं अंडरटेकर के साथ केन मौजूद रहेंगे। अगर शॉन माइकल्स रिंग में दोबारा वापसी कर लेते है तो फैंस के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।