साढ़े 3 साल बाद अपने पुराने अंदाज़ में नजर आई द शील्ड

WWE में पिछले हफ्ते द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। फैंस के दिमाग से द शील्ड के साथ आने का हैंगओवर अभी उतरा भी नहीं था कि इस रॉ में द शील्ड ने एक और ऐसा काम किया, जिससे फैंस बहुत खुश होंगे। द शील्ड के रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने अपने पुराने रिंग गीयर और म्यूजिंक एंट्रैंस पर वापसी की। सबसे खास बात ये रही कि द शील्ड ने क्राउड के बीच से रिंग में वापसी की, जोकि शील्ड की सबसे अलग और खास पहचान है।

Ad
youtube-cover
Ad

WWE TLC से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड की शुरुआत कर्ट एंगल ने रिंग में आकर की। कर्ट एंगल शील्ड के रीयूनियन को लेकर कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे कि तभी पूरे एरीना में "Sierra Hotel India Echo Lima Delta... Shield" गूंजा और फैंस के बीच से रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस दिखाई दिए। उसके बाद तीनों ही शील्ड के सुपरस्टार फैंस के बीच से आकर रिंग के बाहर अलग-अलग खड़े हो गए और उन्होंने रिंग में चढ़कर कर्ट एंगल को वहांसे जाने के लिए कहा। करीब साढ़े 3 साल बाद द शील्ड इस अवतार में WWE रिंग में नजर आई और फैंस के लिए इससे बढ़कर खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती। रिंग में आने के बाद तीनों ही सुपरस्टार्स ने प्रोमो किया और उसके बाद TLC के अपने विरोधियों को बाहर आने के लिए ललकारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजकि बजने के बाद वो, द मिज़, शेमस और सिजेरो रिंग में नजर आए। आपको बता दें कि पहले बार रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस इस काले कलर के रिंग गीयर में सर्वाइवर सीरीज़ 2012 के बाद की रॉ में नजर आए थे। जहां 'हाउंड्स ऑफ जस्टिस' से माइकल कोल ने इंटरव्यू किया था, क्योंकि सर्वाइवर सीरीज़ में उन्होंने रायबैक को बहुत बुरी तरह डैब्यू करते हुए मारा था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications