भारत में WWE सुपरस्टार्स की मर्चैंडाइज़ ऑनलाइन खरीदने को लेकर पूरी जानकारी

भारत में WWE फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। WWE ने रैसलमेनिया 33 यानी अप्रैल को लांच की गई। ये पूरी शॉन ई-कामर्स आधारित होगी। भारतीय फैंस WWEShop.in पर जाकर शॉपिंग कर सकते है। इस शॉप में सुपरस्टार्स के कपड़े, गेम्स, कार्ड और स्टेशनरी और बहुत कुछ मिलेगा। WWE के एग्सक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट कॉलिंस ने कहा है कि, "भारत में इस व्यापार के जाने से हम बहुत खुश है। भारत में काफी WWE के फैंस है। तो ये सब उसके योग्य है" इस ऑनलाइन शॉप का लाइसेंस का एग्रीमेंट WWE और ई-कामर्स पार्टनर के बीच होगा। इस ऑनलाइन शॉप में क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों प्रयोग किए जाएंगे। यहाँ तक कि फैंस के लिए कैश ऑन डिलिवरी की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि फैंस को ऑर्डर करने के लिए WWE की ऑनलाइन शॉप पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद जब आप कोई ऑर्डर प्लेस करेंगे, तो आपको अगली बार के लिए डिस्काउंट मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करकर आप WWE शॉप की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और वहां से अपने फेवरेट स्टार का पसंदीदा सामान खरीद पाएंगे WWE की शॉप पर जो चीजें उपलब्ध होंगी और उनके प्राइज़: टीशर्ट : 599- 699 रुपये बैग्स : 499 रुपये बैंड्स : 599 रुपये वॉलट: 1199 रुपये शॉर्ट्स : 399 रुपये कप : 249 रुपये WWE टाइटल बैल्ट्स: 29,999 रुपये