WWE ने 27 साल के रेसलर को साइन कर फैंस को साल 2022 के अंत में दिया बड़ा तोहफा, दिग्गज Triple H ने लिखी दिल छू देने वाली बात

Pankaj
WWE ने 27 साल के रेसलर को किया साइन
WWE ने 27 साल के रेसलर को किया साइन

Dragon Lee: WWE फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE ने AAA टाइटल होल्डर ड्रैगन ली (Dragon Lee) को साइन कर लिया है। ये खबर सुनकर जरूर फैंस भी खुश होंगे। अगले महीने अब वो परफॉर्मेंस सेंटर में आकर रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद NXT में उनका जलवा फैंस को देखने को मिलेगा। ट्रिपल एच (Triple H) ने भी उन्हें साइन करने के बाद खुशी जताई और संदेश दिया।

हाल ही में शॉन माइकल्स ने WWE ग्लोबल डेवलपमेंट प्लान के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि कंपनी की नजरें अब मेक्सिको पर रहेंगी। इसके बाद WWE हेड ऑफ टैलेंट जेम्स किमबॉल ने भी ड्रैगन ली को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा,

ड्रैगन ली का टैलेंट बहुत शानदार हैं। NXT रोस्टर में उनके आने से बहुत फर्क पड़ेगा। हम लोगों का ध्यान अब अपनी मार्केट बढ़ाने पर ज्यादा होगा। फोकल मार्केट पर अब हम लोग ज्यादा ध्यान देंगे। इसकी शुरूआत कर दी गई है।

रेसलिंग में ली का करियर अभी तक शानदार रहा। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वो WWE के नए रे मिस्टीरियो बनना चाहते हैं। ली का ये सपना आने वाले समय में जरूर पूरा हो सकता है।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने भी दिया बयान

खैर ड्रैगन ली को साइन करने के बाद ट्रिपल एच ने भी खुशी जताई। उन्होंने ट्विटर पर कहा,

एक अविश्वसनीय एथलीट जिसने पूरे ग्लोब में बहुत जगहों पर चैंपियनशिप हासिल की...वो अब शुरूआत कर रहे हैं। ड्रैगन ली के करियर के अगले अध्याय की शुरूआत NXT से होगी।

ली को अब अपनी इंग्लिश और प्रोमो पर ध्यान देना होगा। ये बात तो पक्की है कि WWE द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया जाएगा। ट्रिपल एच इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। NXT सुपरस्टार्स के ऊपर उनकी नजरें ज्यादा रहती हैं। जुलाई में इस साल विंस मैकमैहन ने WWE से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच के पास कंपनी की पूरी जिम्मेदारी आ गई। ट्रिपल एच के राज में अभी तक कंपनी में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment