WWE को उन्हें साइन करना चाहिए, Royal Rumble में चौंकाने वाली एंट्री करने वाले चैंपियन को लेकर दिग्गज ने क्या कहा?

WWE दिग्गज ने चैंपियन के प्रदर्शन के कारण साइन करने की गुहार लगाई
WWE दिग्गज ने चैंपियन के प्रदर्शन के कारण साइन करने की गुहार लगाई

WWE: विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में कई WWE रेसलर्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें एक नाम TNA नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) का भी था। उनके काम को देखकर फैंस और रेसलिंग दिग्गज सभी काफी खुश हुए थे। एक रेसलिंग दिग्गज ने जॉर्डिन ग्रेस को लेकर WWE से एक अनुरोध भी किया है।

Ad

जॉर्डिन ग्रेस ने Royal Rumble मैच में पांचवें नंबर पर एंट्री की थी। वह इस दौरान अपनी चैंपियनशिप के साथ ही आई थीं। उन्होंने मैच में काफी समय बिताया और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था। बुकर टी के Hall of Fame पॉडकास्ट में एक फैन ने उनसे कहा कि WWE को जल्द ही TNA नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन को साइन कर लेना चाहिए। WWE हॉल ऑफ फेमर ने फैन की इस बात से सहमति जताई और कहा

"मुझे लगता है कि उन्हें ग्रेस को साइन कर लेना चाहिए लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वह इस समय TNA के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसी प्रकार की डील कर सकेंगे ताकि वह हमारे साथ भी काम कर सकें, लेकिन मुझे इसके बारे में मालूम नहीं है। यह TNA की डील एकदम रियल है।"
youtube-cover
Ad

रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि WWE को Jordynne Grace के हुनर की पहचान हो गई होगी

रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन ने Gigantic Pop पॉडकास्ट में विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान जॉर्डिन ग्रेस के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उनका मानना था कि WWE को 27 वर्षीय रेसलर के हुनर की पहचान हो गई होगी। उनके अनुसार कंपनी को यह सोचना चाहिए कि वह अबतक उन्हें साइन क्यों नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा

"उनको देखकर ही सुपरस्टार जॉर्डिन ग्रेस वाली फीलिंग आती है। मुझे उम्मीद है कि WWE ने वह देखा जो बाकी सब ने देखा कि वह अन्य विमेंस रेसलर्स के साथ कैसा प्रदर्शन कर रही थीं। कंपनी को सोचना चाहिए कि वह अबतक WWE के एक कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं साइन कर सकी हैं। हम उनके लिए कार, या घर क्यों नहीं खरीद रहे हैं। हमें हर वह चीज करनी चाहिए जिससे वह कंपनी के साथ जुड़ सकें क्योंकि वह इतनी अच्छी हैं।"
Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications