शेल्टन बेंजामिन पिछले साल वापसी के लिए तैयार थे जब ब्रांड को अलग किया जा रहा था। हालांकि साल 2016 में बेंजामिन को किसी भी ब्रांड में WWE में जगह नहीं मिली। कयास लगाया जा रहा था कि बेंजामिन को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया जाएगा जबकि जुलाई में हुए ड्राफ्ट में बेंजामिन को नजरअंदाज कर दिया गया। हालांकि बेंजामिन ने रैसलिंग में वापसी मार्च में की थी लेकिन उस वक्त इंडिपेंडेंट सर्किट में इस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने काम किया। अब WWE बेंजामिन को फिर से कंपनी में लाने का मन बना रहा है, बताया जा रहा है कि बेंजामिन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। शायद बेंजामिन की वापसी के लिए ये सही वक्त ना हो लेकिन ब्लू ब्रांड को काफी फायदा होगा, क्योंकि अप्रैल में हुए सुपरस्टार शेकअप में ब्लू ब्रांड के कई बड़े नामों को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया था। बेंजामिन के आने से स्मैकडाउन का रोस्टर कुछ हद तक बदल जाएगा। शेल्टन को प्रो रैसलिंग NOAH जापान में साल 2016 के शुरुआत में चोट आई थी (टॉर्न रॉटाटर कफ ) इसके अलवा भी उन्हें कुछ चोटें लगी। जिसके बाद वो सर्जरी के लिए गए। हालांकि सर्जरी के बाद वो ठीक हो रहे हैं लेकिन रिंग में लौटने के लिए उन्हें टाइम लगा। इससे पहले खबरें आई थी कि बेंजामिन का काम स्मैकडाउन लाइव में क्रिस जेरिको के जैसे होगा, यानी युवाओं का रैसलिंग स्तर बढ़ाना। साल 2002 से लेकर 2010 तक शेल्टन बेंजामिन ने WWE में काम किया है। इसके अलावा वो रिंग ऑफ हॉनर (ROH), न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) और दुनिया भर के कई प्रमोशन में काम कर चुके हैं। बेंजामिन WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप और टैग टीम चैंपिनशिप जीत चुके हैं। हालांकि अभी तक कोई खबर नहीं है कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बेंजामिन की वापसी कब होती और आते ही किस सुपरस्टार के खिलाफ इनका फिउड देखने को मिलता है।